विधान सभा चुनाव को लेकर माहौल लगा गरमाने

👉अकाली दल बादल कांग्रेस पर पड़ने लगा भारी

मोगा: [ प्रेम शर्मा, ब्यूरो चीफ] :=

आगामी साल फ़रवरी माह में विधान सभा चुनाव होने को लेकर पंजाब समेत मोगा में राजनीतिक माहौल गर्माने लगा है।पंजाब में कांग्रेस पार्टी में चल रही कलह महाभारत का रूप ले रही है। यही नहीं मोगा में भी जिस तरह निगम चुनाव उपरांत कांग्रेस की गुटबाज़ी उभरी है वह कांग्रेस पर भारी पड़ेगी। यही नहीं जिस प्रकार से विधायक हरजोत कमल ने मेयर पद के चुनाव को लेकर नितिका भल्ला को कमान सोंपी तथा वर्क्स कमेटी में तजुर्बेकार की बजाय नए चेहरों को सदस्य बनाया। उसके बारे में कहा जा रहा है कि यह विधायक ने सारी पावर अपने पास रखने की क़वायद तहत किया। जबकि सिनीयर डिपटी मेयर पद पर श्री परवीन शर्मा व डिपटी मेयर पर आसीन करना उनकी मजबूरी था अन्यथा वे इससे उच्च पद के योग्य थे।जबकि कई तजुर्बेकार पार्षदों की अनदेखी भी हुईं ।ऐसे में विधान सभा चुनाव के नज़दीक आते निगम कि राजनीति में उठा पटक होना तय है ।


विनोद बांसल को मोगा के लिए मिला है ग्रीन सिगनल ?


नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमेन श्री विनोद बांसल ने जिस प्रकार अपनी सामाजिक गतिविधियाँ बहुत तेज कर रखी है। उसके पीछे उच्च स्तर पर ग्रीन सिगनल मिलना बताया जा रहा है। दिन प्रतिदिन वह लोगों में लोकप्रिय भी हो रहे है


शिअद के एडवोकेट बरज़िंदर बराड़ डट गये है मोर्चे पर ,दे रहे करारी टक्कर


शिअद के सरदार बरज़िंदर बराड़ राजनीति के पितामह जत्थेदार तोता सिंह के बेटे होने के चलते उनके खून में ही राजनीति तथा समाज सेवा का जज़्बा है । निगम चुनाव में उन द्वारा दी टक्कर के चलते कांग्रेस बहुमत से वंचित रही। लेकिन पंजाब में कांग्रेस सरकार होने के चलते आज़ाद पार्षदों की मदद से क़ाबिज़ हो सकी।करोना के चलते स्थानिक सरकारी अस्पताल में डॉक्टर की कमी से जूझने पर कोई विशेष समाधान न निकलता देख। विधायक ने जहां अपनी हेल्प लाइन बना घर घर आकसीजन तहत पाँच कॉन्सेंट्रेटर की सुविधा दी। वहीं बरज़िंदर ने शिअद की ओर से बीस काॅन्सेंट्रेटर बिलकुल निःशुल्क आकसीजन सेवा की सुविधा देकर नहले पर दहला मार दिया है ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज:युवा नेताओं ने गांव में पहुंचकर बढ़ती महंगाई के खिलाफ खोला मोर्चा

Wed Jun 2 , 2021
जनपद कन्नौज क्षेत्र मैं समाजवादी पार्टी के युवजन नेताओं ने कई गांव में जाकर देश में बढ़ती हुई महंगाई के खिलाफ गरीबों किसानों से संवाद स्थापित किया l ग्रामीणों के साथ बैठकर महंगाई पर चर्चा की l महंगाई का असर गांव के अंतिम छोर तक है l खेतों की सिंचाई […]

You May Like

advertisement