अयोध्या: शबरी राम मिलन का प्रसंग देखकर दर्शक हुए भावुक

अयोध्या:———-
शबरी राम मिलन का प्रसंग देखकर दर्शक हुए भावुक
मनोज तिवारी ब्यूरो प्रमुख अयोध्या
बीकापुर विकासखंड क्षेत्र के उमरनी पिपरी चौराहे पर आदर्श रामलीला समिति द्वारा आयोजित किए जा रहे रामलीला मंचन के सातवें दिन मंगलवार की रात रामलीला मंचन के दौरान स्थानीय कलाकारों द्वारा सीता की खोज, शबरी मिलन, सुग्रीव मैत्री, बाली वध, आदि लीलाओं का जीवंत मंचन किया गया। सीता जी की खोज करते हुए भगवान राम और लक्ष्मण जंगलों में भटकते हैं। उसके बाद शबरी जी के आश्रम में पहुंचते हैं। भगवान राम के मिलन के इंतजार में बरसों से बाट जोह रही शबरी माता मन की मुराद पूरी होने और अपने कुटिया में राम और लक्ष्मण के आने की जानकारी होने पर निहाल हो जाती है। भगवान राम के भक्ति भाव में डूबी बरसों से श्री राम के अपने कुटिया में आने का इंतजार कर रही शबरी और भगवान राम के मिलन की लीला का प्रसंग काफी मार्मिक रहा। सीता जी की खोज के दौरान भगवान राम और का इधर-उधर जंगलों में भटकना, सबरी राम मिलन तथा राम हनुमान मिलन के मार्मिक प्रसंग का मंचन देखकर दर्शक भावुक हो गए। मंचन का डायरेक्शन मोहम्मद जहीर द्वारा किया गया। तथा वेशभूषा और साज सज्जा की जिम्मेदारी जितेंद्र कुमार वर्मा और प्रदीप वर्मा द्वारा निभाई गई। हनुमान जी के पात्र अभिनय में बासुदेव वर्मा, राम के पात्र अभिनय में पवन कुमार वर्मा, लक्ष्मण के पात्र अभिनय में दीपक, एवं बाली के पात्र अभिनय में शत्रुघ्न वर्मा के अभिनय को दर्शकों द्वारा सराहा गया। रामलीला मंचन के दौरान प्रबंधक विश्राम वर्मा, अध्यक्ष दिनेश बर्मा, विकास पाठक, ओम प्रकाश वर्मा, जितेंद्र वर्मा सहित रामलीला समित के लोग और तमाम दर्शक मौजूूद रहे। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोतवाली पुलिस भी मंचन के दौरान मौजूद रही। रामलीला समिति के मीडिया प्रभारी प्रभारी राजेंद्र पाठक ने बताया कि करीब दो दशक से यहां रामलीला मंचन का आयोजन सफलतापूर्वक किया जा रहा है। भरत मिलाप और राम राज गद्दी के साथ रामलीला मंचन का समापन होगा।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ग्वालियर: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म सहित अन्य स्थानों पर किसी को भी बिना अनुमति के धरना प्रदर्शन जुलूस रैली आदि की परमिशन नहीं दी जा सकती - जिलाधिकारी

Wed Oct 11 , 2023
ग्वालियर मध्य-प्रदेश से जिला ब्यूरो विनय त्रिवेदी कैमरामैन सौरभ के साथ ग्वालियर में चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद गुर्जर समाज एवं ओबीसी महासभा के संभावित गुरुवार के गिरफ्तारी आव्हान को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी स्थिति साफ की है। मंगलवार दोपहर को जिला कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह और […]

You May Like

advertisement