जौनपुर:चौखड़ा गांव में आयोजित तीन दिवसीय रामलीला में राम का विलाप सुन दर्शकों की आंखें हुई नम

चौखड़ा गांव में आयोजित तीन दिवसीय रामलीला में राम का विलाप सुन दर्शकों की आंखें हुई नम–

अंतिम दिन की रामलीला देखने के लिए पंडाल में उमड़ी क्षेत्रीय लोगों की भीड़–

भव्य मेले के आयोजन के साथ सुप्रसिद्ध तीन दिवसीय रामलीला का हुआ समापन–

✍🏻 विजय दुबे

तेजीबाजार -(जौनपुर)–
स्थानीय चौखड़ा गांव में श्री सांई सीताराम धर्म मण्डल धरिकारेबीर बाबा पर आयोजित सुप्रसिद्ध तीन दिवसीय रामलीला में रामलीला के तीसरे दिन लक्ष्मण शक्ति मेघनाथ वध दृश्य का मंचन पाठकर्ताओं के द्वारा किया गया,
तीसरे दिन की रामलीला प्रारंभ होने से पूर्व सर्वप्रथम अंकित यादव (को-ऑपरेटिव सहकारी बैंक बक्शा के वर्तमान अध्यक्ष) ने फीता काटकर रामलीला का उद्घाटन किया इसके बाद कलाकारों के द्वारा रामलीला का मंचन प्रारंभ हुआ, जिसे देखने के लिए पंडाल में क्षेत्रीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी, अंतिम दिन की रामलीला में राम का पाठ विवेक शर्मा, लक्ष्मण मोनू दुबे, भरत विशेष दुबे, सुग्रीव अखिलेश सिंह, हनुमान पिंटू सिंह, विभीषण रामचंदर, अंगद राकेश सिंह(बी0डी0सी0), रावण शनि सिंह, कुंभकरण आनंद सिंह, राजकुमार जतिन सिंह एवं मेघनाथ का सुंदर अभिनय विवेक दुबे उर्फ भोलू ने किया।
रामलीला में एक तरफ जहां राम का विलाप सुनकर पंडाल में बैठे रामभक्तों की आंखे नम हो गई वहीं दूसरी तरफ हास्य कलाकार के रुप में मुन्ना सिंह उर्फ मुन्नू ने अपने अभिनय से दर्शकों को हंसा -हंसा कर लोटपोट कर दिया।
रामलीला के अंतिम भव्य मेले का आयोजन भी किया गया।
रामलीला का संचालन ओम प्रकाश सिंह मुन्ना ने किया।
इस अवसर पर – शिव कुमार सिंह अध्यक्ष, त्रिवेणी प्रसाद पांडेय उपाध्यक्ष, पं0 सालिक राम दुबे कोषाध्यक्ष, मीडिया प्रभारी विजय दुबे, व्यवस्थापक राकेश सिंह, सह व्यवस्थापक संतोष कुमार (एडवोकेट),मार्ग दर्शक अनुज कुमार सिंह, सुखसागर दुबे, अच्छेलाल दुबे, राम विसर्जन सिंह, जय प्रकाश सिंह डब्बू, प्रशांत सिंह एवं हिरेंद्र दुबे सहित उक्त गांव व क्षेत्र के लोग मौके पर उपस्थित रहें।।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: नन्हे मुन्ने बच्चों ने कार्यक्रम में बिखेरी सतरंगी छटा,

Fri Nov 10 , 2023
वी वी न्यूज नन्हें मुन्ने बच्चों ने कार्यक्रम में बिखेरी सतरंगी छठावार्षिक खेल दिवस रंगारंग कार्यक्रमों के बीच हर्षोल्लास से मनाया गयादेहरादून। द हैरिटेज स्कूल नॉर्थ कैंपस का वार्षिक खेल दिवस रंगारंग कार्यक्रमों के बीच हर्षोल्लास से मनाया गया और इस दौरान विभिन्न स्पर्धाओं में प्रतिभाग करने वाले छात्र छात्राओं […]

You May Like

advertisement