आज़मगढ़: राज्य द्वारा संचालित योजनाओ का लाभआम जनमानस में नहीं पहुंच पा रहा- शिव मोहन

लोक जनशक्ति पार्टी पिछड़ा एवं अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष शिव मोहन शिल्पकार के नेतृत्व में आजमगढ़ मंडला आयुक्त को मऊ जनपद के घोसी तहसील विकासखंड दोहरीघाट के अंतर्गत ग्राम पंचायत गोठा के प्रधान पद पर निर्वाचित हुए प्रधान के विरुद्ध एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी अन्य कर्मचारियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि निर्वाचित प्रधान को दिए गए प्रमाण पत्र को वापस लिया जाए साथ ही साथ अल्फाबेट के अनुसार चुनाव चिन्ह बेदी लाल वर्मा का चुनाव चिन्ह किताब है इस नाते उनको प्रधान घोषित किया जाए या तो चुनाव को निरस्त कर जितना खर्च चुनाव में हुआ है उसकी वसूली वर्तमान ग्राम प्रधान एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी अन्य कर्मचारी गणों वसूल किया जाए न्याय की मांग को व्हाट्सएप के जरिए से एवं उनके ऑफिस में पत्रक दिया गया श्री शिल्पकार ने आज आजमगढ़ के जनपद आगमन पर उत्तर प्रदेश के ओजस्वी वंचित शोषित वर्गों के रहनुमा माननीय योगी आदित्यनाथ जी मुख्यमंत्री का तहेदिल से शुक्रिया स्वागत अभिनंदन करते हुए कहां की हम बताना चाहेंगे आपके द्वारा जो भी योजनाएं प्रसारित की जा रही है या जारी की जा रहा है उसको सही प्रकार से आम जनमानस में नहीं पहुंच पा रहा है जिस तरह से ऑनलाइन की बात की जा रही है जब कोई गरीब वंचित शोषित वर्ग किसी समस्या को ऑनलाइन करना चाहेगा तो कहां से करेगा क्योंकि कंप्यूटर टाइपिंग की दुकानें बंद है! दूसरी तरफ ₹1000 रोजमर्रा के कार्य करने वाले गरीब वंचित शोषित वर्गों के लिए घोषणा किया गया है लेकिन वह भी सही प्रकार से उन शोषित वंचित वर्गों के पास नहीं पहुंच पा रहा है जैसे शिल्पकार समुदाय ठठेरा, कसेरा, बढ़ाई ,लोहार ,सुनार, दर्जी, कुंभकार (प्रजापति) तेली, मद्धेशिया, बरई, (चौरसिया )बारी, ग्वाला ,अहिर, खटीक, माली ,मनिहारी, (पटवा )गोंड, ( कहार) अल्पसंख्यक, समुदाय में मिसकारा, नट, धुनिया, जुलाहा ,आदि जातियों के साथ हर वर्गों के गरीब वंचित शोषित वर्गो को सही प्रकार से लाभ निष्पक्षता पूर्वक पहुंचना चाहिए जिस प्रकार माननीय मुख्यमंत्री के आगमन पर आज शहर में साफ-सफाई चाक-चौबंद सुनिश्चित कर दिया गया है उसी प्रकार प्रतिदिन कार्य क्यों नहीं संपादित यहां के जिलाधिकारी महोदय जिला प्रशासन या पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहता है! ठीक उसी प्रकार प्रत्येक दिन चाक चौबंद होना सुनिश्चित हो जाए तो मुझे लगता है कि लगभग हंड्रेड परसेंट तक आजमगढ़ उत्तर प्रदेश हर प्रकार से क्लीन व्यवस्था में नजर आएगा साथ ही साथ मुख्यमंत्री महोदय से हमें अनुरोध एवं आग्रह करना चाहते हैं कि अगर उत्तर प्रदेश के श्रम विभाग मे एक बार मजदूर पंजीकृत हो जाता है तो उसके दवा का पैसा या उसके सहयोग की राशि सही प्रकार से उसके खातों में पहुंचने चाहिए लेकिन ऐसा नहीं हो पाता है फिर दवा के लिए फार्म भरा जाता है फिर उनको सहयोग राशि के लिए बुलाया जाता है एक मजदूर एक लाभ के लिए 10 दिन दौड़ता है तो उसको कहीं लाभ मिलता है या नहीं तो नहीं मिल पाता है इसलिए हम चाहते हैं कि जो श्रमिक पंजीकृत है उनके खाते में दवा का पैसा और जो आपदा के समय जो सहयोग उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दी जा रही है उस समय अनुसार उनको मिल जाए ताकि देश में कोविड-19 में आराम से संघर्ष किया जा सके एवं सब लोग अपने को सुरक्षित कर सकें हम लोक जनशक्ति पार्टी के तरफ से मांग करते हैं कि जनहित में दिए गए सुझाव पर अमल किया जाना नितांत आवश्यक है ताकि आम जनमानस में उत्तर प्रदेश सरकार की छवि जनहित में बनी रहे और आगे भी 2022 में उत्तर प्रदेश सरकार पूर्ण बहुमत से सरकार अपनी बनाएं एवं हमारे इस मांग पत्र पर अगर विचार नहीं किया गया तो निश्चित तौर पर लोक जनशक्ति पार्टी को संघर्ष का मार्ग चुनना पड़ेगा जिसकी जिम्मेदारी सरकार एवं प्रशासन की होगी!

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड:एनएचएम कर्मियों की मांगों को पूरा करे मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत

Wed May 26 , 2021
प्रभारी संपादक उत्तराखंडसाग़र मलिक देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को पत्र लिखकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में कार्यरत रहे कर्मचारियों की मांगों को पूरी करने की पैरवी की। उन्होंने कहा कि स्टाफ नर्स की भर्ती में विभाग में पहले से कार्यरत और […]

You May Like

Breaking News

advertisement