चुनाव टालने को लेकर आया आयोग का बड़ा फैसला, नहीं टलेंगेे चुनाव, 18 जिलों में पहले चरण की वोटिंग कल

चुनाव टालने को लेकर आया आयोग का बड़ा फैसला,
नहीं टलेंगेे चुनाव, 18 जिलों में पहले चरण की वोटिंग कल
विवेक जायसवाल की रिपोर्ट। अतरौलिया आजमगढ़ यूपी में पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान कल सुबह सात बजे से शुरू होगा। सोशल मीडिया पर पंचायत चुनाव को टालने की चल रही अफवाह पर विराम लगाते हुए पंचायती राज निदेशक किंजल सिंह ने बताया कि चुुनाव नहीं टलेंगे। पोलिंग पार्टियां पहुंच चुकी हैं। पंचायत चुनाव के पहले चरण के तहत बृहस्पतिवार को 18 जिलों में 2.21 लाख से ज्यादा पदों के लिए मतदान होगा।
राज्य निर्वाचन आयोग कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक मतदान सुबह सात बजे से शुरू होकर शाम छह बजे तक चलेगा। जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत वार्ड सदस्य के 2.21 लाख से अधिक पदों के लिए 3.33 लाख से ज्यादा उम्मीदवार मैदान में हैं। चार चरणों में होने वाले चुनाव के पहले चरण में अयोध्या, आगरा, कानपुर, गाजियाबाद, गोरखपुर, जौनपुर, झांसी, प्रयागराज, बरेली, भदोही, महोबा, रामपुर, रायबरेली, श्रावस्ती, संत कबीर नगर, सहारनपुर, हरदोई और हाथरस जिलों में मतदान होगा। पहले चरण में जिला पंचायत सदस्य के 779 पदों के लिए 11,442 प्रत्याशी, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 19,313 पदों के लिए 81,747 उम्मीदवार, ग्राम प्रधान के 14,789 पदों के लिए 1,14,142 प्रत्याशी तथा ग्राम पंचायत वार्ड सदस्यों के 1,86,583 पदों के लिए 1,26,613 उम्मीदवार मैदान में हैं। प्रदेश के अपर निर्वाचन आयुक्त वेद प्रकाश वर्मा ने बुधवार को बताया कि मतदान कोविड-19 संबंधित कड़े प्रोटोकॉल के बीच होगा। इस दौरान मतदाताओं को मास्क लगाना और सामाजिक दूरी बनाए रखना अनिवार्य होगा। आयोग ने मतदान केंद्रों के बाहर छह-छह फीट की दूरी पर घेरे बनाने का आदेश जारी किया है। उन्होंने बताया कि आगामी दो मई को मतगणना के दौरान भी कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन किया जाएगा और जरूरत पड़ने पर पीपीई किट की भी व्यवस्था की जाएगी। इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार को आगामी 25 मई तक पंचायत चुनाव की प्रक्रिया संपन्न कराने के आदेश दिए थे।। अतरौलिया आजमगढ़ से वी वी न्यूज संवाददाता विवेक जायसवाल की रिपोर्ट

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

असलहा धारी बदमाशों ने दिनदहाड़े लूटी बाइक।

Thu Apr 15 , 2021
असलहा धारी बदमाशों ने दिनदहाड़े लूटी बाइक। विवेक जायसवाल की रिपोर्ट महाप्रधानी का चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी से मिलने जाते समय हुई घटना अतरौलिया आजमगढ़ बाइक सवार दो बदमाशों ने दिनदहाड़े एक युवक को निशाना बनाकर उसकी नई स्प्लेंडर बाइक मोबाइल व ₹4000 लूट ले गए। पुलिस बदमाशों के पीछे […]

You May Like

advertisement