हल्द्वानी: रेलवे अतिक्रमण मामले में सबसे बड़ी खबर,उच्च न्यायालय में सुनवाई की डेट तय,

सागर मलिक

हल्द्वानी। बनभूलपुरा रेलवे अतिक्रमण मामले में सबसे बड़ी खब। नैनीताल हाईकोर्ट से राहत न मिलने के बाद हल्द्वानी का बनभूलपुरा रेलवे भूमि प्रकरण अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। जिसके बाद यहां के लोगो को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने की उम्मीद भी जगी है, हल्द्वानी के रेलवे भूमि प्रकरण में बड़ी अपडेट सामने आई है कि अब इस मामले को सुप्रीम कोर्ट सुनेगा। जानकारी के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट में 5 जनवरी को मामले की सुनवाई की जाएगी।

सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में हल्द्वानी के 11 लोगों की याचिका वरिष्ठ अधिवक्ता सलमान खुर्शीद की ओर से सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गयी। जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने 5 जनवरी दिन गुरुवार को मामला सुने जाने की तारीख दी है। पांच जनवरी को मामले को सुना जाना एक तरह से इस लिहाज से सही है कि इसी एक मामले में सुप्रीम कोर्ट के द्वार पर कई लोग याचिका दाखिल कर रहे हैं।

एक या दो दिन में यह सब पिटिशनर भी अपील डाल देंगे जिसके बाद मुमकिन है कि इन सभी की अपीलों पर सुप्रीम कोर्ट एक साथ सुनवाई करे। इस समय हल्द्वानी के विधायक सुमित हृदयेश सहित समेत कई लोग सुप्रीम कोर्ट में वरिष्ठ अधिवक्ता सलमान खुर्शीद के साथ मौजूद हैं।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: दुखद दम घुटने से एक युवक की मौत, दो गंभीर,

Mon Jan 2 , 2023
सागर मलिक उत्तराखंड के अल्मोड़ा जनपद अंतर्गत रानीखेत से दुखद खबर सामने आई है यहां जनपद के रानीखेत के पंतकोटली में अंगीठी की गैस लगने से 16 साल के किशोर की मौत हो गई। जबकि दो किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद से परिवार में कोहराम […]

You May Like

advertisement