बीएलएग्रो प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री परसाखेड़ा रोड़ नं. 2 में काम करने गए फैक्ट्री श्रमिक की फैक्ट्री गेट से हुई बाइक चोरी फैक्ट्री के सीसीटीवी कैमरे में चोरों की फुटेज कैद

बीएलएग्रो प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री परसाखेड़ा रोड़ नं. 2 में काम करने गए फैक्ट्री श्रमिक की फैक्ट्री गेट से हुई बाइक चोरी फैक्ट्री के सीसीटीवी कैमरे में चोरों की फुटेज कैद

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : परसाखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में काम करने गए श्रमिक की बाइक अज्ञात चोरों ने गायब कर दी ।पीड़ित ड्यूटी खत्म कर जब फैक्ट्री गेट पर अपनी बाइक लेने पहुंचा तो उसे चोरी की घटना की जानकारी हुई। पीड़ित ने लिखित तहरीर के माध्यम से इसकी सूचना तत्काल परसाखेड़ा चौकी पुलिस को दी है।
जानकारी पीड़ित के मुताविक चोरी की घटना सोमवार रात परसाखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र स्थित बीएल एग्रो प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री के गेट की है। राकेश कुमार पुत्र रामलाल निवासी जोगीठेर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह शिफ्ट बी में 2 बजे फैक्ट्री ड्यूटी करने गया था और अपनी वाइक को रोजाना की तरह फैक्ट्री गेट पर बने स्टैंड पर खड़ी करी थी। जब 11 बजे कम्पनी से ड्यूटी छूटने के बाद वापस गेट पर आया । तो उसे बाइक वहां खड़ी नहीं मिली । काफी तलाशने के बाद भी बाइक का कोई पता नहीं लगा । जिसकी सूचना चौकी पुलिस को तुरन्त चौकी पर पहुंच कर दी । इसके बाद पीड़ित आज फिर परसाखेड़ा चौकी पहुंचा और लिखित तहरीर के माध्यम से बाइक चोरी होने की घटना की जानकारी चौकी प्रभारी को दी । वहीं चौकी प्रभारी ने सीसीटीवी फुटेज निकालने की बात कहते हुए तहरीर रख ली और अगले दिन बुधवार को आने की बात कही है। लेकिन चौकी प्रभारी व्दारा कोई भी पीड़ित की तहरीर की रिपोर्ट दर्ज नहीं की है । वहीं पीड़ित वाइक वाहन मालिक ने बताया कि वाइक सबार चोरों की फुटेज फैक्ट्री गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दी है। लेकिन इसके बाद भी तीन दिन से चौकी प्रभारी निरीक्षक रोजाना टाल मटोल कर कल आने की बात कहकर चौकी से भगा देते हैं और नहीं लिख रहे वाइक चोरी की रिपोर्ट । न्याय के लिए पीड़ित रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए दर – दर भटक रहा है। और फैक्ट्री में ड्यूटी भी कर पा रहा है। जिसकी वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं अब देखना है कि जिला पुलिस के आलाअधिकारी कब तक पीड़ित को न्याय दिलबाते हैं ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़: <em>पशुओ को क्रूरता पूर्वक तस्करी कर ले जा रहे 5 अभियुक्त गिरफ्तार, 6 गाय, 5 बछड़ा, 01 पिकप व 02 मैजिक वाहन बरामद</em>

Wed Mar 15 , 2023
थाना-रौनापार पशुओ को क्रूरता पूर्वक तस्करी कर ले जा रहे 5 अभियुक्त गिरफ्तार, 6 गाय, 5 बछड़ा, 01 पिकप व 02 मैजिक वाहन बरामद ➡️ दिनाँक-14.03.2023 को चौकी प्रभारी महुला उपनिरीक्षक वंशराज सिंह मय हमराह क्षेत्र मे भ्रमणशील थे कि मुखबीर खास ने सूचना दिया गया कि रौनापार की तरफ […]

You May Like

Breaking News

advertisement