भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती पूरे जिले में बड़े धूमधाम से बड़े पैमाने पर अथरिया क्षत्रिय कुर्मी समाज कल्याण समिति केन्द्रीय संगठन छत्तीसगढ़ द्वारा मनाया गया


      जांजगीर-चांपा  : विगत कई वर्षों की भांति इस वर्ष भी हमारे गौरव जांजगीर में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की 146 वी जयंती हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया ,युवा नेता सहित सैकड़ों साथियों ने इस कार्यक्रम में पूरी गंभीरता से प्रतिभाग कर सरदार पटेल जी को नमन किया और सेमरा से बाईक रैली पेन्ड्री हाईवे तक व चन्डीपारा से पेन्ड्री कोरबा से पेन्ड्री सन्डैल से पेन्ड्री वहां पर छत्रपति शिवाजी महाराज चौक पर भुमी पुजन किया गया फिर वहा से एक साथ बाइक रैली बाल उद्यान जान्जगीर तक वहां पटेल जयंती मनाई गयी    

        
           इसके पहले हुई संगोष्ठी में भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के जीवन व उनके कार्यों पर वक्ताओं द्वारा प्रकाश डाला गया समकालीन विभूतियों द्वारा सरदार पटेल के योगदान की सराहना किया गया

अथरिया क्षत्रिय कुर्मी समाज कल्याण समिति केन्द्रीय अध्यक्ष श्री चंद्रशेखर कश्यप कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए अध्यक्ष कश्यप ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि समाज के महापुरुष लौह पुरुष सरदार पटेल के गौरवशाली इतिहास से प्रेरणा लेकर राजनीतिक व सामाजिक चेतना जागृत करने की जरूरत है, समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करना होगा और सरदार पटेल जी ने खेड़ा और बारडोली आंदोलन का नेतृत्व किया था उनका भारत के इतिहास में अपना एक अलग वजूद है उन्होंने एक क्रांतिकारी किसान नेता और राजनेता तीनों भूमिकाओं को बखूबी निभाया

समाज के महापुरुष लौह पुरुष सरदार पटेल के गौरवशाली इतिहास से प्रेरणा लेकर राजनीतिक व सामाजिक चेतना जागृत करने की जरूरत है समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करना होगा , यह बात सचिव  फूलचंद कश्यप ने कहीं , कोषाध्यक्ष ने  समाज में एकजुट करने के लिए समिति के कामों की सराहना की और साथ में यह भी कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में सरदार पटेल भारत का गौरव है उनकी अग्रणी भूमिकाए देश के एकीकरण और अखंड भारत के निर्माण में उनके अविस्मरणीय योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता ,गौरवशाली इतिहास से प्रेरणा ले कुर्मी समाज और साथ में यह भी कहा कि हमारे समाज के कुर्मी भवन में दुकान हैं, उन्हें समाज के लोगों को किराए पर देना है। आप लोग को सुचित किया जा रहा है ,दुकान को किराए पर देना चाहते हैं ,जो इच्छा रखते हैं, वे सम्पर्क करें ।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज:अन्नदाता की आवाज, भाकियू(किसान) हर समय साथ

Tue Nov 2 , 2021
“अन्नदाता की आवाज, भाकियू(किसान) हर समय साथ”भाकियू(किसान)कन्नौज के धरना प्रदर्शन एवं भूख हड़ताल को नगर पालिका परिषद छिबरामऊ के सभासदों का समर्थनछिबरामऊ तहसील परिसर में भाकियू(किसान) कन्नौज के चल रहे धरना प्रदर्शन के आज ग्यारहवें दिन भूख हड़ताल के छठवें दिन पीड़ित गरीब किसान आंनद तिवारी को न्याय दिलाने के […]

You May Like

advertisement