भगवान श्री परशुराम जी का जन्मोत्सव बड़ी श्रद्धा भावना व हर्षोल्लास से मनाया जाएगा इसके लिए तैयारियां पूर्ण:परवीन शर्मा

फिरोजपुर 25 अप्रैल {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}:-

श्री प्रवीण शर्मा प्रधान व कमल कालिया वाइस चेयरमैन ब्राह्मण सभा नमक मंडी रजि: ने प्रैस वार्तालाप में बताया कि भगवान श्री परशुराम जी के जन्मोत्सव को मनाने हेतु विशेष मीटिंग सभा के कार्यकारिणी सदस्यों के साथ अयोजित की गई। सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि भगवान श्री विष्णु जी के छठे अजर अमर [चिरंजीवी] अवतार, दीन दुखियों के रक्षक एवं ब्राह्मण समाज के आराध्य देव भगवान श्री परशुराम जी का जन्मोत्सव [अक्षय तृतीय] 03 मई 2022, दिनांक मंगलवार को बहुत ही श्रद्धापूर्वक एवं हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। सुबह 8:00 बजे हवन यज्ञ उपरांत सुंदरकांड पाठ, संकीर्तन उपरांत ब्रह्मभोज के बाद प्रीतिभोज किया जाएगा

दिनांक 02 मई सोमवार को भव्य शोभा यात्रा भगवान श्री परशुराम मंदिर से दिल्ली गेट निर्धन निकेतन मंदिर डॉक्टर साधु चांद चौक से होते हुए वापस मंदिर में समाप्त की जाएगी जिसमें तरह-तरह की झांकियां एवं आतिशबाजी देखने को मिलेगी बाजार में शोभा यात्रा का भव्य स्वागत बाजार वालों की ओर से किया जाएगा मंदिर पहुंचने पर भगवान श्री परशुराम जी की आरती उतारी जाएगी इसके लिए सेवादारों की ड्यूटी लगा दी गई है उन्होंने हर एक ब्राह्मण परिवार से आह्वान किया के भव्य प्रोग्राम में अपनी हाजरी लगवा कर भगवान श्री परशुराम जी का आशीर्वाद प्राप्त करें

अमृतवेला प्रभात फेरी सोसायटी की ओर से दिनांक 03 मई को भजन कीर्तन सत्संग किया जाएगा विद्वानों के माध्यम से भगवान श्री परशुराम जी की जीवनी, शिक्षाओं से नई पीढ़ी को अवगत करवा कर जागरूक किया जाएगा। बच्चों को अपने धर्म एवं उच्च स्तरीय संस्कारों के साथ जोड़ना अति अनिवार्य है।

पंडित देसराज संरक्षक ने कहां के हरेक ब्राह्मण परिवार को जो मंदिर परिसर में नहीं आ सकते अपने घरों में भी अक्षय तृतीय को भगवान श्री परशुराम जी का जन्मोत्सव मनाने हेतु परशुराम चालीसा पाठ, परशुराम गायत्री मंत्र जाप ,कवच धारण करके आरती करते हुए फल फूल प्रसाद विशेष कर खीर का भोग अर्पित करें।शाम को दीप माला करके प्रभु श्री का आशीर्वाद प्राप्त करें।

कार्यकारिणी के सदस्यों में पंडित प्रवीण शर्मा पंडित कमल कालिया पंडित देसराज पंडित वरिंदर काकू पंडित कैलाश शर्मा पंडित नरेश शर्मा पंडित रंजीत बावा पंडित रामस्वरूप शर्मा पंडित संतोख राय शर्मा रवि भारद्वाज इत्यादि उपस्थित थे

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सार्वजनिक स्थलों पर फेस मास्क पहनना और दुकानों, ब्यावसायिक संस्थानों में शारीरिक दूरी का पालन करना अनिवार्य- जिला दंडाधिकारी

Tue Apr 26 , 2022
जांजगीर चांपा, 26 अप्रैल,2022/ जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने कोविड-19, के बढ़ते संक्रमण के कारण सार्वजनिक स्वास्थ्य की सुरक्षा के उद्देश्य से जिले में सार्वजनिक स्थानों पर फेसमास्क पहनना और दुकानों,ब्यावसायिक संस्थानों में फिजिकल डिस्टैंसिंग का पालन अनिवार्य कर दिया है।स्वास्थ्य विभाग द्वारा उक्त संबंध में […]

You May Like

advertisement