बलिया:कांग्रेसी सभागार में पूनम पांडे के नेतृत्व में महाराणा प्रताप की जयंती मनाई गई

रिपोर्ट:- विवेक कुमार पटेल के रिपोर्ट

मोबाइल नंबर.8355002336

बलिया।13 जून 21,शुक्रवार को महाराणा प्रताप की जयन्ती पर महिला काँग्रेस के तत्वावधान में जिला कांग्रेस कमेटी, बलिया के सभागार में “उत्कृष्ट कार्यकर्ता सम्मान समारोह”का आयोजन हुआ। सर्वप्रथम उपस्थित काँग्रेस जनों ने दो मिनट का मौन रखकर महाराणा प्रताप जी की वीरता को नमन करते हुए कोरोनावायरस महामारी में देश भर के मृतकों के प्रति श्रद्धा अर्पण किया। तत्पश्चात सम्मान समारोह की मुख्य अतिथि नगर विधानसभा नेत्री, उत्तर प्रदेश महिला काँग्रेस कमेटी(पूर्वी जोन)की प्रदेश महासचिव पूनम पाण्डेय ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शेरे बलिया चित्तु पाण्डेय के नाती,उत्तर प्रदेश इंटक के प्रदेश उपाध्यक्ष मुन्ना उपाध्याय, तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, पूर्व विधायक स्व.बाबू गँगा प्रसाद सिंह के पौत्र शहर काँग्रेस कमेटी, बलिया के तीसरी बार मनोनीत अध्यक्ष सागर सिंह राहुल,और पूर्व साँसद स्व.जगरन्नाथ चौधरी के भतीजा वरिष्ठ अधिवक्ता, जिला कांग्रेस कमेटी बलिया के मनोनीत उपाध्यक्ष राजेन्द्र चौधरी, जिला काँग्रेस सेवादल बलिया के जिलाध्यक्ष गिरीश कान्त गाँधी, भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के राष्ट्रीय सलाहकार समिति के पूर्व सदस्य विवेक ओझा का माल्यार्पण कर अंगबस्त्रम् प्रदान कर सम्मानित किया। सम्मान समारोह को सम्बोधित करती हुई सदर विधानसभा काँग्रेसनेत्री पूनम पाण्डेय ने कही कि महाराणा प्रताप एक साहसी और निर्भिक, स्वभिमानि वीर योद्घा थे, उनकी अमर कहानी किसी भी युग में अनुकरणीय रहेगी।काँग्रेस नेत्री पूनम पाण्डेय ने आगे कहा कि गुलाम भारत को स्वतन्त्र कराने से लेकर आज के आधुनिक भारत के निर्माण में एक मात्र काँग्रेस पार्टी का योगदान रहा है, काँग्रेस में कार्यकर्ताओं का सम्मान ही, काँग्रेस की पुँजी हैं, जिससे प्रेरित होकर जनपद के पाँच उत्कृष्ट काँग्रेस मनिषियों का आज मैं सम्मान की। सम्मान समारोह की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश युवा काँग्रेस के पूर्व महासचिव डाँ.विजया नन्द ने करते हुए महाराणा प्रताप के कृतित्व व व्यकतित्व की चर्चा करते हुए काँग्रेस के नेताओं के देशहित में बलिदान की भी ब्याख्या किया। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी यश मिश्रा बन्टी, महिला जिलाध्यक्ष सरिता श्रीवास्तव, सोनिया तिवारी,राहुल माझील, विशाल सिंह, राजेश कुमार सिंह, वृजेश सिंह, निर्मल गुप्ता, बृजेश कुमार खरवार, राजु राजभर, रामायण चौरसिया, रमेश बर्मा, खुर्शीद आलम मोजूद थे। सम्मान समारोह में आए आगन्तुकों के प्रति आभार ब्यक्त और संचालन जिला युवक काँग्रेस बलिया के पूर्व उपाध्यक्ष धीरेंद्र ओझा ने किया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बलिया:महाराणा प्रताप की जयंती पर जाकिर हुसैन ने लोगों को दिया यह संदेश

Sun Jun 13 , 2021
रिपोर्ट:-विवेक कुमार पटेल के रिपोर्ट मोबाइल नंबर.8355002336 बलिया रेलवे स्टेशन पर 361 विधानसभा कांग्रेस नेता जाकिर हुसैन ने महाराणा प्रताप की जयंती मनाया बताया कि सोलहवीं शताब्दी के राजपूत शासकों में महाराणा प्रताप ऐसे शासक थे, जो अकबर को लगातार टक्कर देते रहे।महाराणा प्रताप का भाला 81 किलो वजन का […]

You May Like

advertisement