पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडलके कार्मिक विभाग के तत्वावधान में “भारत रत्न” बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर के जन्म दिवस समारोह हुआ आयोजन

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल के कार्मिक विभाग के तत्वावधान में ’’भारत रत्न’’ बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर के 133वें जन्म दिवस के उपलक्ष्य में मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, इज्जतनगर के सभाकक्ष में ‘‘जन्म दिवस‘‘ समारोह का आयोजन किया गया। मंडल रेल प्रबंधक सुश्री रेखा यादव ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक सुश्री रेखा यादव, अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री राजीव अग्रवाल सहित शाखा अधिकारी, यूनियन एवं एसोसिएशन के पदाधिकारियों तथा रेल कर्मचारियों ने चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर बाबा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित की।अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में मंडल रेल प्रबंधक सुश्री रेखा यादव ने कहा कि ‘‘भारत रत्न‘‘ बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर अतीत में जितने प्रासंगिक थे उतने आज भी हैं। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने भारतीय संविधान की रचना में अतुलनीय एवं महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान की रचना विश्व के 13 देशों के संविधानों के गहन अध्ययन के बाद तैयार किया गया, जोकि विश्व का सबसे बड़ा लिखित संविधान है। भारत का संविधान कठोर होने के साथ-साथ लचीला भी है। यही कारण है कि अबतक संविधान में लगभग सौ से अधिक संशोधन किये जा चुके हंै।
सहायक कार्मिक अधिकारी सत्यनरायण उराँव, मान्यता प्राप्त यूनियन नरमू के जोनल अध्यक्ष बसंत चतुर्वेदी एवं एसोसिएशनों के पदाधिकारी राजाराम दिवाकर आदि ने कहा कि बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर के बताये मार्ग पर चलने के लिये संकल्पित होकर हम उनकी जयन्ती मनाते हैं। बाबा साहब बहुआयामी प्रतिभा के धनी थे, जिसके कारण उन्हें भारत का संविधान रचने का कार्य सौंपा गया और वे संविधान रचयिता कहे गये। बाबा साहब ने सामाजिक उत्थान के लिए जो कुछ भी किया वह आज भी प्रासंगिक है और युगों तक उनकी महत्वता को भुलाया नहीं जा सकता है। हम सभी इस अवसर पर बाबा साहब के विचारों एवं सपनों के अनुरूप ढलने एवं उनके कृत्यों का अनुकरण करने की कोशिश करें। कार्यक्रम का संचालन मंडल कार्मिक अधिकारी अभिनव कुमार सिंह ने किया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मानव सेवा सबसे बड़ी सेवा:डा. अरुण कुमार जरुरतमंदों को दिए वैवाहिक उपहार

Tue Apr 16 , 2024
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता) बरेली : मानव सेवा क्लब के तत्वावधान में सेवा सहायता अभियान के अंतर्गत दो कन्याओं को उनके विवाह के लिए वह सब वैवाहिक उपहार दिए गए जो उनको गृहस्थी चलाने में सहयोग करेंगे। वन एवं पर्यावरण मंत्री डा. अरुण कुमार तथा क्लब के अध्यक्ष सुरेंद्र बीनू […]

You May Like

Breaking News

advertisement