बिहार: वीर अब्दुल हमीद व अब्दुल कय्यूम अंसारी का जन्म दिवस समारोह 3 जुलाई को महुआ में मनाया जाएगा,लोगों से शिरकत की अपील

वीर अब्दुल हमीद व अब्दुल कय्यूम अंसारी का जन्म दिवस समारोह 3 जुलाई को महुआ में मनाया जाएगा,लोगों से शिरकत की अपील

हाजीपुर(वैशाली)जिले के महुआ विधानसभा क्षेत्र के महुआ बाजार के तेगी नगर स्थित मास्टर मोहम्मद दिल शेर अंसारी साहब हेदायत पुरी के आवास पर मोहम्मद सद्दाम,मोहम्मद शाह आलम,अरशद अंसारी,मास्टर सेराज अंसारी,शमशाद आलम अंसारी,अब्दुल सत्तार,एजाज आदिल शाहपुरी डाक्टर नूर हसन आजाद आदि ने 3 जुलाई 2022 को होने वाले अब्दुल कयूम अंसारी और वीर अब्दुल हमीद साहब की जयंती समारोह की तैयारी का जायजा लिया और प्रोग्राम को कामयाब बनाने के लिए लोगों से अपील की।इस अवसर पर डाक्टर आजाद ने कहा कि देश का मिजाज और इस की वर्तमान हुकूमत मोमिन के खिलाफ है और इसका मुंहतोड़ जवाब सियासी पावर है।हम लोगों में जिस दिन सियासी पावर आ जाएगी उस दिन से हम भी विकसित हो जाएंगे और जो मेरा हक है उसको ले सकेंगे।इसलिए हम सबको संगठित होना समय का पुकार है।इन्होंने लोगों से अपील की है कि 3 जुलाई 2022 को महुआ के मंगरू चौक स्थित शक्ति उत्सव विवाह हॉल में ज्यादा से ज्यादा संख्या में आएं और अपने पूर्वजों के इतिहास को जाने और उस पर अमल करें और कार्यक्रम को सफल बनाएं।
साथ में फोटो

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार: मोहिनी देवी रुंगटा हॉस्पिटल में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर अररिया

Sun Jul 3 , 2022
मोहिनी देवी रुंगटा हॉस्पिटल में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविरअररिया रविवार को मोहिनी देवी रुंगटा हॉस्पिटल अररिया आर एस में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित की गई । इस स्वास्थ्य जांच शिविर में 511 मरीजों को निशुल्क स्वास्थ्य जांच किया गया। इस स्वास्थ्य जांच शिविर में 10 विशेषज्ञ चिकित्सक उपस्थित थे […]

You May Like

Breaking News

advertisement