दुखद, तीन दिन पहले घर के बाहर से लापता हुए दो बच्चों के शव कार में मिले।

दुखद,
तीन दिन पहले घर के बाहर से लापता हुए दो बच्चों के शव कार में मिले।
प्रभारी संपादक उत्तराखंड
साग़र मलिक

हरिद्वार। हरिद्वार में तीन दिन पहले घर के बाहर खेलते समय लापता हुए दो मासूम बच्चों के शव पड़ोस में खड़ी कार में मिलने से हड़कंप मच गया। आनन फानन पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम भी मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुटी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चलेगा। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर महदूद निवासी कुरबान ने शनिवार को तहरीर देकर बताया था कि शुक्रवार सुबह 10 बजे उनका बेटा अरहान (7) और भतीजा फरहान (8) घर के बाहर खेल रहे थे।

दोपहर तक दोनों खेलकर घर नहीं लौटे तो उन्होंने आसपास उनकी तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। शिकायत के आधार पर रानीपुर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर बच्चों की तलाश शुरू कर दी थी।

रविवार रात 10.45 बजे पुलिस को सूचना मिली कि दोनों बच्चों के शव घर के बगल में खड़ी एक कार की पिछली सीट पर पड़े हैं। इसके बाद कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन की। विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम को भी बुलाया गया। विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम कार की खिड़कियों और दरवाजों पर लगे हाथों के निशानों से सुराग जुटाने के प्रयास में जुटी है।
कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इसकी जांच की जा रही है कि बच्चे किस तरह कार में पहुंचे और उसमें बंद हो गए। वहीं, बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। आसपास के लोग उन्हें सांत्वना देने में जुटे हैं। एसएसपी डी सेंथिल अबूदई कृष्णराज एस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चलेगा। मामले के जांच के आदेश दिए गए हैं। 

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

नीलकंठ महादेव मंदिर 18 मई तक श्रद्धालुओं के लिए बंद।

Mon May 10 , 2021
नीलकंठ महादेव मंदिर 18 मई तक श्रद्धालुओं के लिए बंद।प्रभारी संपादक उत्तराखंडसाग़र मलिक ऋषिकेश। कोरोना वायरस संक्रमण के निरंतर बढ़ते प्रभाव को देखते हुए पौराणिक नीलकंठ महादेव मंदिर को 18 मई तक के लिए श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया है। श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के अंतर्गत जनपद पौड़ी के […]

You May Like

advertisement