कनौज: नहर में डूबे युवक का 24 घंटे बाद मिला शब

कन्नौज

नहर में डूबे युवक का 24 घंटे बाद मिला शब

परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से किया इनकार

अवनीश कुमार तिवारी

कन्नौज। सौरिख दूसरे दिन रविवार को गोताखोरों की मदद से मिर्जापुर के पास युवक का शव झाल में फसा मिला । शब बाहर निकलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। परिजनों ने पोस्टमार्टम ना कराने की मांग । कानपुर के बेगमगंज निवासी 22 वर्षीय कैश 18 वर्षीय सैफ,14 वर्षीय सुहैल पुत्र पप्पू इटावा में रहकर आटो से फेरी लगाने का काम करते हैं। शनिवार को तीनों भाई फेरी करने थाना क्षेत्र के सकरावा इलाके में आए थे।दोपहर में गर्मी के कारण तीनों भाई मिर्जापुर गंग नहर पुल पर नहाने लगे। नहर के तेज बहाव में सैफ बह गया। यह देख भाइयों में चीख पुकार मच गई।मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने दोनों भाइयों को बचाया और काफी तलाश के बाद भी सैफ का पता नहीं चला। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से सैफ की तलाश शुरू कर दी। दूसरे दिन गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत के बाद मृतक का शव बाहर निकाला । मृतक के परिजनों पुलिस ने पोस्टमार्टम ना कराने की गुहार लगाई। जिस पर पुलिस ने मृतक के शव को परिजनों को सौंप दिया । परिजन शव लेकर कानपुर चले गए।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कनौज:नाली में फैली गंदगी बीमारियों को दे रही दावत

Mon Jun 13 , 2022
नाली में फैली गंदगी बीमारियों को दे रही दावत अवनीश कुमार तिवारी कन्नौज। उमर्दा कस्बे में कुछ दिन पहले अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। सड़क किनारे बने नाले पर रखी पटियों को हटा दिया गया था । जो अभी तक खुली पड़ी है। जिसमें अभी भी मलबा फुटपाथ पर पड़ा […]

You May Like

Breaking News

advertisement