उत्तराखंड: एक साथ जली पांच चिताए गंगा घाट पर, हत्यारोपी के भाई ने दी मुखाग्नि,

ऋषिकेश: Dehradun Murder Case:देहरादून जनपद के रानीपोखरी के नागाघेर में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की निर्मम हत्या के बाद मंगलवार को सभी पांच शवों का ऋषिकेश के मुनिकीरेती स्थित गंगा घाट पर अंतिम संस्कार किया गया।

एक दरिंदे की हैवानियत के शिकार बनी दादी व मां के साथ तीन मासूम बेटियां भी एक साथ एक ही घाट पर पंचतत्व में विलीन हुई। गंगा घाट पर दरिंदगी का यह मंजर जिसने भी देखा, गमगीन हो गया।

रविवार की सुबह रानीपोखरी थाना क्षेत्र के नागाघेर में एक व्यक्ति ने रसोई में सिलिंडर बदलने को लेकर उपजे विवाद के बाद अपनी मां, पत्नी तथा तीन बेटियों का गला काटकर मार डाला था।

पुलिस ने महेश आरोपित महेश कुमार पुत्र दिनेश कुमार को घटनास्थल से ही गिरफ्तार कर लिया था जबकि मृतक बिट्टू देवी (75 वर्ष), नीतू देवी (36 वर्ष), अपर्णा (13 वर्ष) स्वर्णा उर्फ गुल्लू (11 वर्ष) और अन्नपूर्णा (नौ वर्ष) के शव पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए थे।

पोस्टमार्टम के बाद सभी शवों को एम्स ऋषिकेश की मोर्चरी में लाया गया। मंगलवार दोपहर में मृतकों के स्वजन के यहां पहुंचने के बाद सभी पांच शवों को अंतिम संस्कार के लिए मुनीकीरेती के पूर्णानंद घाट लाया गया।

जहां हत्या आरोपी के सबसे छोटे भाई नरेश तिवारी ने अपनी मां, भाभी सहित तीनों भतीजियों को मुखाग्नि दी। गंगा घाट पर पांचों मृतकों के अंतिम संस्कार के लिए साथ साथ पांच चिता तैयार की गई थी।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिलरियागंज आज़मगढ़: हत्या काआरोपी वाछिंत अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Tue Aug 30 , 2022
आजमगढ़ थाना बिलरियागंज हत्या आरोपी मे वाछिंत अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार बिलरियागंज /आजमगढ़  स्थानीय थाना बिलरियागंज की पुलिस ने मंगलवार को  हत्या के मामले  में फरार चल रहे अभियुक्त को मधनापार तिराहे से गिरफ्तार कर लिया है। एस ओ बिलरियागंज विजय प्रकाश मौर्य ने बताया कि छिहीं के […]

You May Like

advertisement