मामला शहर में ट्रैफिक इंचार्ज सब इंस्पेक्टर हरजीत सिंह की ओर से चलाए गए अभियान का

मामला शहर में ट्रैफिक इंचार्ज सब इंस्पेक्टर हरजीत सिंह की ओर से चलाए गए अभियान का
मोगा 9 अप्रैल(शालीन शर्मा, जिला संवाददाता, मोगा) –

ट्रैफिक पुलिस ने नगर निगम अधिकारियों की टीम के साथ सड़क के किनारों पर करवाई निशानदेही करवा दी है। अब अगर कोई दुकानदार एंक्रोचमेंट करने का प्रयास करेगा ,तो भुगतनी पड़ेगी कानूनी कार्रवाई ट्रैफिक इंचार्ज हरजीत सिंह ने वी वी न्यूज के साथ वार्ता करते हुए कहा! शहर में पिछले लंबे समय से कबाडिया बाजार समेत अन्य सभी बाजारों में विभिन्न दुकानदारों की ओर से सड़क के दोनों किनारों पर अवैध ढंग से की गई एंक्रोचमेंट के चलते पिछले कई दशकों से पेश आ रही ट्रैफिक समस्या का अब स्थाई हल होने की उम्मीद जगी है इस मामले में 3 दिन पहले बतौर ट्रैफिक इंचार्ज पदभार संभालने वाले सब इंस्पेक्टर हरजीत सिंह ने विशेष मुहिम शुरू की है! जिसके तहत अब शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू ढंग से चलाने के लिए स्थाई प्रबंध करने का अभियान चलाया गया है !आज इसी अभियान के तहत ट्रैफिक इंचार्ज हरजीत सिंह की ओर से अपनी टीम एएसआई केवल सिंह, राजवरिंदर सिंह एएसआई सुखविंदर सिंह ,हवलदार हरविंदर सिंह, हवलदार सुखजिंदर सिंह को साथ ले स्थानीय कबाडिया बाजार में नगर निगम की टीम के साथ इस सड़क के दोनों किनारों पर दुकान के शटर से लेकर 2 1/2 फुट तक के सीमित दायरे में निशानदेही करवाई! ताकि अब इस दायरे के बाहर तक एंक्रोचमेंट करने वालों पर कार्रवाई की जा सके !आज इस दौरान ट्रैफिक पुलिस के साथ नगर निगम के इंस्पेक्टर विकास वासुदेव, सुरजीत सिंह आहलूवालिया इंचार्ज एंक्रोचमेंट विशेष तौर पर मौजूद रहे और नगर निगम के बनते नियमों के अनुसार जहां सभी दुकानों के बाहर निशानदेही करवाई! वहीं सभी दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी गई कि अगर नगर निगम के अधिकारियों की ओर से तय की गई इस हदबंदी के बाहर कोई भी दुकानदार सामान रखेगा तो जहां उक्त दुकानदार का सामान जब्त कर लिया जाएगा, वहीं उसके खिलाफ नगर निगम के साथ-साथ पुलिस की ओर से भी बनती कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी! पिछले 30 सालों से भी ज्यादा समय से कबाडिया बाजार एंक्रोचमेंट शहर वासियों के लिए समस्या बनी हुई थी! बता दें कि जहां शहर के मेन बाजार, प्रताप रोड, रेलवे रोड व अन्य सड़कों पर शहर वासियों को गलत ढंग से पार्किंग करने व इन बाजारों के दुकानदारों की ओर से हदबंदी से कहीं ज्यादा सरकारी जगह पर एंक्रोचमेंट करने के चलते, ट्रैफिक जाम संबंधी भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था !वहीं इस कबाडिया बाजार में दुकानदारों की ओर से दोनों किनारों पर 15 से 20 फुट तक कबाड़ की पुरानी मशीनरी व अन्य सामान स्थाई तौर पर रखकर अवैध कब्जे कर रखे थे! जिस का इतने वर्षों के दौरान कोई भी स्थाई हल नहीं हो पाया है ! शहर में गलत पार्किंग करने वालों वार्ड ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन करने वालों की नहीं है !खैर ट्रैफिक इंचार्ज ट्रैफिक इंचार्ज सब इंस्पेक्टर हरजीत सिंह ने कहा कि एसएसपी मोगा हरमनवीर सिंह गिल ने उन पर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू ढंग से चलाने की जिम्मेवारी सौंपने के साथ-साथ ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वालों पर कार्रवाई करने की जिम्मेदारी सौंपी है! वह इस जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी से निभाएंगे और जहां शहर में ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू ढंग से चलाने के लिए मुहिम शुरू की गई है वहीं शहर में लगने वाले जाम का कारण बनने वाले व पार्किंग व्यवस्था की अवहेलना करने वालों को बनती कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

02 समाज सेवी संस्थाओं ने सांझे तौर पर लगाया को कोविड वेक्सिनेशन कैंप

Sat Apr 10 , 2021
02 समाज सेवी संस्थाओं ने सांझे तौर पर लगाया को कोविड वेक्सिनेशन कैंप मोगा,9 अप्रैल (शालीन शर्मा,जिला संवाददाता, मोगा )- मोगा के गिल पैलेस में शुक्रवार को मिशन क्लीन ग्रीन एंड सेफ सोसायटी एवं मोगा डिस्टिक केमिस्ट एसोसिएशन की ओर से संयुक्त तौर पर कोविड-19 नेशन अभियान के तहत विशेष […]

You May Like

advertisement