अम्बेडकर नगर:रामनगर पीएचसी का प्रभार सीनियर चिकित्सकों की मौजूदगी के बाद भी कर दिया गया चिकित्सक के हवाले

रामनगर पीएचसी का प्रभार सीनियर चिकित्सकों की मौजूदगी के बाद भी कर दिया गया चिकित्सक के हवाले

संवाददाता:-विकास तिवारी

आलापुर (अंबेडकरनगर)|| जनपद के रामनगर पीएचसी से गाजीपुर जनपद के लिए डेढ़ माह पूर्व तमाम शिकायतों के बाद शासन द्वारा स्थानांतरित किए गए प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ मुन्नीलाल निगम रामनगर पीएचसी का मोह नहीं छोड़ पा रहे हैं । 10 दिन पूर्व गाजीपुर गाजीपुर जनपद के लिए रिलीव किए गए डॉक्टर मुन्नीलाल निगम का निरंतर रामनगर पीएचसी आना जाना बना हुआ है ।सूत्रों के मुताबिक डॉ मुन्नीलाल निगम गाजीपुर में ज्वानिंग करने के उपरांत अवकाश पर हैं। लेकिन अवकाश की अवधि में अपना सारा समय रामनगर पीएचसी आवागमन में लगा रहे हैं। शिकायतों के बाद भी महकमे के उच्चाधिकारी इस बाबत कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं ।जनपद में तमाम वरिष्ठ चिकित्सकों की मौजूदगी के बावजूद नियम विरुद्ध तरीके से कनिष्ठ चिकित्सक को रामनगर पीएचसी का प्रभाव सौंप दिया गया है । रामनगर में पिछले 10 वर्षों से जमे डॉक्टर मुन्नीलाल निगम के विरुद्ध दर्जनों लोगों ने एनआरएचएम तथा विभिन्न राष्ट्रीय कार्यक्रमों के मद की धनराशि का बंदरबांट करने एवं योजनाओं के क्रियान्वयन में व्यापक लापरवाही बरतने की शिकायत किया था ।इसके अलावा रामनगर केंद्र पर होने वाले प्रस्व एवं रोगी कल्याण समिति व विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से संचालित योजनाओं एवं उसके मद में अनियमितता बरतने की शिकायत की गई थी । जिसकी जांच विभिन्न स्तर पर लंबित हैं।
कहीं इसके बचाव में अभिलेखों में छेड़छाड़ करने के लिए तो नहीं रोजाना रामनगर पीएचसी आ रहे । डॉक्टर मुन्नीलाल निगम बना है चर्चा का विषय शिकायतकर्ता में जबरदस्त आक्रोश किसी भी क्षण घट सकती है अप्रिय घटना ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अम्बेडकर नगर:तहसीलदार द्वारा गलत पैमाइश कराने से ग्रामीणों में रोष

Tue Aug 31 , 2021
तहसीलदार द्वारा गलत पैमाइश कराने से ग्रामीणों में रोष संवाददाता:-विकास तिवारी आलापुर (अम्बेडकर नगर)||जनपद के तहसील क्षेत्र आलापुर अंतर्गत ग्रामपंचायत जमीन अहिरौली के राजस्व ग्राम मुबारकपुर अंजन के गाटा संख्या 169 रकबा लगभग साढ़े 16 विस्वा जो राजस्व अभिलेख में रास्ता के रूप में दर्ज है और उक्त भूमि आवासीय […]

You May Like

advertisement