मुख्यमंत्री ने शिवरीनारायण मंदिर में भगवान नर-नारायण के दर्शन कर पूजा-अर्चना की

जांजगीर चांपा, 11 अप्रैल, 2022/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने राम नवमी के अवसर पर राज्य के जांजगीर-चांपा जिला स्थित प्रसिद्ध तीर्थ स्थल शिवरीनारायण मंदिर पहुंचकर भगवान नर नारायण के दर्शन कर पूजा अर्चना की। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर भगवान नर-नारायण से देश और प्रदेश की खुशहाली व सुख-समृद्धि की कामना की। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर मंदिर परिसर में नवनिर्मित दीप स्तंभ और मंदिर सौन्दर्यीकरण के कार्यों का लोकार्पण किया। उन्होंने दीप स्तंभ में दीप भी प्रज्ज्वलित किया।
गौरतलब है कि शिवरीनारायण स्थित भगवान नर-नारायण का यह प्रसिद्ध मंदिर लगभग 3500 वर्ष प्राचीन है। मंदिर के पुजारी ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा कि आपके प्रयासों से छत्तीसगढ़ राज्य में धर्म और संस्कृति को सहेजने और उसे प्रचारित करने का उल्लेखनीय काम सरकार कर रही है। भगवान श्रीराम के वनवास काल की स्मृतियों को सहेजने के लिए राम वनगमन पर्यटन परिपथ का विकास एक ऐतिहासिक कार्य है। इससे छत्तीसगढ़ की गौरवशाली इतिहास एवं संस्कृति देश-दुनिया के समक्ष आएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि शिवरीनारायण को उसकी प्राचीन भव्यता और धार्मिक मान्यता के आधार पर विकास एवं सौन्दर्यीकरण कराया जा रहा है। इस अवसर पर गृह एवं पर्यटन मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया और छत्तीसगढ़ गौसेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री महंत डॉ. रामसुंदर दास, संसदीय सचिव श्री चंद्रदेव राय, शाकंभरी बोर्ड के अध्यक्ष श्री रामकुमार पटेल, विधायक श्री रामकुमार यादव उपस्थित थे।  

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अनूप जलोटा के भजन को सुनकर भाव विभोर हुई जनता

Mon Apr 11 , 2022
जांजगीर चांपा, 11 अप्रैल, 2022/ राम वनगमन पर्यटन परिपथ के समापन समारोह के दौरान मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल सांस्कृतिक कार्यक्रम में पूरी तरह से डूबे हुए नजर आए. इस दौरान मुख्यमंत्री खुद को रोक नहीं पाए और मानस गायन विजेता दल के साथ खुद भी खंजरी वाद्ययंत्र लेकर संगत में […]

You May Like

मुख्यमंत्री ने शिवरीनारायण मंदिर में भगवान नर-नारायण के दर्शन कर पूजा-अर्चना की

जांजगीर चांपा, 11 अप्रैल, 2022/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने राम नवमी के अवसर पर राज्य के जांजगीर-चांपा जिला स्थित प्रसिद्ध तीर्थ स्थल शिवरीनारायण मंदिर पहुंचकर भगवान नर नारायण के दर्शन कर पूजा अर्चना की। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर भगवान नर-नारायण से देश और प्रदेश की खुशहाली व सुख-समृद्धि की कामना की। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर मंदिर परिसर में नवनिर्मित दीप स्तंभ और मंदिर सौन्दर्यीकरण के कार्यों का लोकार्पण किया। उन्होंने दीप स्तंभ में दीप भी प्रज्ज्वलित किया।
गौरतलब है कि शिवरीनारायण स्थित भगवान नर-नारायण का यह प्रसिद्ध मंदिर लगभग 3500 वर्ष प्राचीन है। मंदिर के पुजारी ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा कि आपके प्रयासों से छत्तीसगढ़ राज्य में धर्म और संस्कृति को सहेजने और उसे प्रचारित करने का उल्लेखनीय काम सरकार कर रही है। भगवान श्रीराम के वनवास काल की स्मृतियों को सहेजने के लिए राम वनगमन पर्यटन परिपथ का विकास एक ऐतिहासिक कार्य है। इससे छत्तीसगढ़ की गौरवशाली इतिहास एवं संस्कृति देश-दुनिया के समक्ष आएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि शिवरीनारायण को उसकी प्राचीन भव्यता और धार्मिक मान्यता के आधार पर विकास एवं सौन्दर्यीकरण कराया जा रहा है। इस अवसर पर गृह एवं पर्यटन मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया और छत्तीसगढ़ गौसेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री महंत डॉ. रामसुंदर दास, संसदीय सचिव श्री चंद्रदेव राय, शाकंभरी बोर्ड के अध्यक्ष श्री रामकुमार पटेल, विधायक श्री रामकुमार यादव उपस्थित थे।  

Read Article

Share Post

Next Post

अनूप जलोटा के भजन को सुनकर भाव विभोर हुई जनता

Mon Apr 11 , 2022
जांजगीर चांपा, 11 अप्रैल, 2022/ राम वनगमन पर्यटन परिपथ के समापन समारोह के दौरान मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल सांस्कृतिक कार्यक्रम में पूरी तरह से डूबे हुए नजर आए. इस दौरान मुख्यमंत्री खुद को रोक नहीं पाए और मानस गायन विजेता दल के साथ खुद भी खंजरी वाद्ययंत्र लेकर संगत में […]

You May Like

advertisement