शिक्षकों का अपने छात्रों के प्रति बेहद स्नेह , बूलन कैप पाकर बच्चे खुश

शिक्षकों का अपने छात्रों के प्रति बेहद स्नेह , बूलन कैप पाकर बच्चे खुश

✍️संवाददाता उपेंद्र चतुर्वेदी
कन्नौज। शीतलहर सर्दी से बचाव के लिए अध्यापकों ने विद्यार्थियों के लिए वूलन कैप मंगाकर वितरण किए। शिक्षक और विद्यार्थी आपस में एक इकाई होते हैं । शिक्षक ही वास्तविक ज्ञान का सागर होता है। बच्चों की प्राथमिक पाठशाला माता-पिता है। शीतकालीन सर्दी से बचाव के लिए अध्यापकों ने नई पहल की। प्राथमिक विद्यालय ग्यासपुर मे बच्चों को सर्दी की अधिकता को देखते हुए वूलन कैप वितरित किए गए। प्रधान प्रीति अबनीश सिंह ने आज 100 बच्चों को वूलन कैप देते हुए कहा कि शासन द्वारा दिए जा रहे मद में कैप नहीं थी । इसलिए बच्चो को कैप वितरित किए गए । उन्होंने कहा कि इस सराहनीय पहल में गिरजेश सिंह बैंस एवम प्रधानाध्यापक मोहनलाल का विशेष सहयोग रहा । खंड शिक्षधिकारी सर्वेश यादव ने बताया कि कहीं जन प्रतिनिधि तो कहीं प्रधानाध्यापक अपने निजी संसाधनों से वूलन कैप वितरित कर रहे है जो सराहनीय है । इस अवसर पर अध्यापक बीरेंद्र कुमार , पिंकू सिंह ,संजू सिंह आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के बाद अवकाश होने से विद्यार्थियों को अध्यापकों ने घर भेज दिया। वूलन कैप पाकर विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ई-विधान सभा सफल, 98 फीसदी कागज बचा,<br>विस अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने पत्रकारों के साथ साझा किए आंकड़े

Thu Dec 29 , 2022
ई-विधान सभा सफल, 98 फीसदी कागज बचा,विस अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने पत्रकारों के साथ साझा किए आंकड़े। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 चंडीगढ़, 29 दिसंबर :हरियाणा विधान सभा के अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता द्वारा शुरू किया गया पेपरलैस विधान सभा का प्रयोग अत्यंत सफल रहा। […]

You May Like

advertisement