बिहार:कराटे संस्थान नियर आदर्श थाना , फारबिसगंज के बच्चों ने बड़े हीं उत्साह पूर्वक मनाया

कराटे संस्थान नियर आदर्श थाना , फारबिसगंज के बच्चों ने बड़े हीं उत्साह पूर्वक मनाया

अररिया संवाददाता

फारबिसगंज (अररिया)
गुरु समाज का एक महत्वपूर्ण अंग होता है । ये कहना गलत ना होगा कि एक शिक्षक हीं समाज का पथप्रदर्शक होता है । क्योंकि अगर समाज मे अच्छे शिक्षक ना होंगे तो देश का भविष्य कहे जाने वाले बच्चों को सही दिशा व शिक्षा का पाठ कौन पढ़ायेगा । शिक्षक दिवस के मौके पे इसी भाव को दर्शाते हुए स्थानीय कराटे संस्थान नियर आदर्श थाना , फारबिसगंज के बच्चों ने बड़े हीं उत्साह पूर्वक मनाया । कराटे क्लब के प्रशिक्षक व बिहार राज्य के चीफ इंस्ट्रक्टर रेन्शी शमशाद अंसारी ने  सभी कराटे खिलाड़ियों को उनके द्वारा आयोजित किये गए शिक्षक दिवस समारोह की भूरी भूरी प्रशंशा की ।उक्त मौके पे स्टेट चीफ ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन व शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान को याद करते हुए कहा की वे एक प्रसिद्ध विद्वान, भारत रत्न पाने वाले, प्रथम उपराष्ट्रपति और स्वतंत्र भारत के दूसरे राष्ट्रपति थे।शिक्षक दिवस को हमारे जीवन में आने वाली चुनौतियों, कठिनाइयों और विशेष भूमिका को स्वीकार करने के लिए मनाया जाता है।समारोह का सफल आयोजन सत्यजीत ठाकुर ने किया व सहयोगियों में मुख्य रूप से नन्हे अंसारी , खुशी सरकार, बादल, सेंसेई मेराज ,इमरान ,आदित्य कुमार, दिव्या,मृदुला काफी सरहानीय रहा । उक्त मौके पे  इमरान,कृतिका,इशू शंकर ईशाशंकर ,प्रियांशु,युविका,प्रिंशी,कहकशा, आफिया, शाइस्ता प्रवीण इत्यादि खिलाड़ियों के अभिभावकगण एवं सर्किल इंस्पेक्टर बैधनाथ जी एवं डीएसपी रीडर  अभय कुमार सिंह ,राजू ठाकुर, दिवाकर कुमार, राजीव कुमार झा, सुजीत कुमार, मौजूद थे ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:सीओ संजीव कुमार द्वारा लाइसेंस धारी करीब आधा दर्जन शस्त्र का सत्यापन

Tue Sep 7 , 2021
सीओ संजीव कुमार द्वारा लाइसेंस धारी करीब आधा दर्जन शस्त्र का सत्यापन अररिया संवाददाता फारबिसगंज(अररिया)पंचायत चुनाव के मद्देनजर फारबिसगंज थाना में सोमवार को सीओ संजीव कुमार द्वारा लाइसेंस धारी करीब आधा दर्जन शस्त्र का सत्यापन किया गया। यह कार्रवाई डीएम के निर्देश पर किया गया है। यह जानकारी देते हुए […]

You May Like

Breaking News

advertisement