बिहार:बेलगाम अपराधी से शहर परेशान,पूर्व एम पी पप्पू सिंह ने कहा पुलिस प्रशासन का अपराधी पर नहीं है अंकुश

बेलगाम अपराधी से शहर परेशान,पूर्व एम पी पप्पू सिंह ने कहा पुलिस प्रशासन का अपराधी पर नहीं है अंकुश।

पूर्णिया संवाददाता

आज फिर पूर्णिया में दिन-दहारे अपराधियों ने एक छात्र की सरे आम गोली मार कर हत्या कर दी। मृतक छात्र हर्ष सुखसेना के कमलेश झा का इकलौता पुत्र था जो परिवार के साथ पूर्णिया में ही रह रहा था। घटना अत्यंत ही मार्मिक और पीड़ादायक है। ऐसी घटना की कड़े शब्दों में निंदा की जानी चाहिये और अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिये। आज पूर्णिया से एक साथ कई और आपराधिक वारदातों की सूचना मिली हैं। लगता है पूर्णिया एक बार फिर से वर्ष 2004 के पूर्व की स्थिति में पहुँच गया है। मैं पहले से कहता रहा हूँ कि सिस्टम को बनाये रखना राजनेताओं का काम है जो इकबाल और रौब से कायम रहता है जो वर्ष 2010 के बाद ही समाप्त हो गया। अब बिहार में कुर्सी को बनाये रखना ही नेताओं के सिस्टम में है। जनता की भी कमोबेस यही धारना है ऐसे में 2004 के पूर्व की स्थिति का आना आश्चर्य की बात नहीं है। बहर-हाल जो भी हो मैं पूर्णिया प्रशासन से आग्रह करना चाहता हूँ कि हत्याओं की दौर को अविलम्ब रोके वरना अब पीड़ित पूर्णिया सड़को पर आने को बाध्य होगी जिसकी सारी जवाबदेही प्रशासन की होगी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड:उत्तराखंड भोजन माताओं ने किया विधानसभा कूच, बोली दो हजार में गुजारा मुश्किल

Tue Aug 24 , 2021
प्रभारी संपादक उत्तराखंडसाग़र मलिक देहरादून। उत्तराखंड की भोजनमाताओं ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर विधानसभा कूच किया। हालांकि, पुलिस ने उन्हें रिस्पना पुल से पहले ही बैरिकेडिंग पर रोक लिया। इस पर भोजनमाताएं वहीं धरने पर बैठ गई हैं। उनका कहना है कि हर माह सिर्फ दो हजार दिए जाते हैं, […]

You May Like

advertisement