मध्य प्रदेश// रीवा //आदिवासियों को भूमि में कब्जा दिलाए जाने के उत्कृष्ट कार्य को लेकर कलेक्टर ने तत्कालीन एसडीएम की सराहना की

मध्य प्रदेश// रीवा //आदिवासियों को भूमि में कब्जा दिलाए जाने के उत्कृष्ट कार्य को लेकर कलेक्टर ने तत्कालीन एसडीएम की सराहना की*

ब्यूरो चीफ //राहुल कुशवाहा रीवा मध्य प्रदेश…8889284934

रीवा बेहतर प्रशासनिक सेवा प्रदाय करने वाले तत्कालीन मनगवां एसडीएम एवं वर्तमान डिप्टी कलेक्टर रीवा संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग एके सिंह की राजस्व अधिकारियों के समीक्षा बैठक दौरान काफी सराहना की गई इस दौरान कलेक्टर इलैयाराजा टी ने डिप्टी कलेक्टर एके सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर जम कर सराहना करते हुए कहा है कि तत्कालीन एसडीएम एके सिंह मनगवां में पदस्थापना के दौरान फरवरी 21 में ग्राम मट्ठा सेंगरान मे आदिवासियों को आवंटित भूमि पर कब्जा दिलाने का उत्कृष्ट कार्य किया है इसी प्रकार गढ एवं पिपरवार में भी 2 दशक से अधिक सरकारी भूमि पर कब्जा को मुक्त कराने राजस्व प्रकरणों में निराकरण तेज गति से किए जाने को लेकर भी तत्कालीन एसडीएम की सराहना कलेक्टर ने किया है उल्लेखनीय है कि मनगवां एसडीएम पदस्थापना के दौरान 1 साल के अंदर के राजस्व प्रकरणों सहित विभिन्न क्षेत्रों में काफी काम किया है इनके द्वारा मौके स्थल पर पहुंच कर मुआयना करने का कार्य जिले में सबसे अधिक किया गया है। आपके द्वारा टिड्डा गिरोह को भगाने के लिए भी काफी मशक्कत की गई थी लॉकडाउन अवधि में भी काफी उत्कृष्ट कार्य किया गया था।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मध्य प्रदेश/ रीवा /मऊगंज थाना में आगामी त्योंहारों को लेकर हुई शांति समिति की बैठक

Sat Mar 27 , 2021
मध्य प्रदेश/ रीवा /मऊगंज थाना में आगामी त्योंहारों को लेकर हुई शांति समिति की बैठक ब्यूरो चीफ// राहुल कुशवाहा रीवा मध्य प्रदेश…8889284934 बैठक में अपनी होली अपना घर के तहत होली मनाने का लिया निर्णय महज औपचारिक रही शांति समिति की बैठक प्रशासन अपनी नाकामी छुपाने के लिए जनप्रतिनिधियों और […]

You May Like

advertisement