जनदर्शन में पहुंचे आम लोगों से बारी-बारी से मुलाकात कर कलेक्टर ने गंभीरता से उनकी समस्याओं को सुना कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों का त्वरित निराकरण के लिए दिए निर्देश जनदर्शन में कुल 160 आवेदन हुए प्राप्त

जांजगीर-चांपा 05 मार्च 2024/ कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में सभी जिला स्तरीय विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में जनदर्शन कार्यक्रम के माध्यम से जिले के विभिन्न दूरस्थ स्थानों से पहुंचे आम लोगों से बारी-बारी से मुलाकात कर पूरी गंभीरता से उनकी समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। आज जनदर्शन में कुल 160 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
     जनदर्शन में जांजगीर के विकासखंड बलौदा के ग्राम बिरगहनी निवासी श्रीमती सीमा कुर्रे द्वारा राशनकार्ड से संबंधित, श्रीमती लीला यादव जमीन नामांतरण करवाने, शिवरीनारायण निवासी श्री राकेश सिंह द्वारा भू-आबंटन कराने, ग्राम चुरतेला निवासी अनन्या रोहिदास द्वारा ट्राई साइकिल दिलाने, जांजगीर के श्री अलगू सिंह चौहान द्वारा इलेक्ट्रिक साइकिल दिलाने, ग्राम पंचायत सिवनी के सरपंच श्रीमती लखे कुमारी राठौर द्वारा अवैध कब्जा हटवाने, ग्राम पंचायत पनोरा निवासी श्री दशरथ निवासी द्वारा वन भूमि का पट्टा दिलाने, जांजगीर निवासी श्री किरण कुमार साहू द्वारा सीमांकन कराने संबंधी आवेदन लेकर पहुंचे। जिस पर कलेक्टर ने उपस्थित सभी संबंधित अधिकारियों को आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। इसी प्रकार जनदर्शन में अन्य विभिन्न आवेदकों द्वारा वन अधिकार पट्टा दिलाने, रोजगार प्रदाय, नामांतरण, भूमि सीमांकन, आर्थिक सहायता, प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम किसान सम्मान निधि, राशन कार्ड बनाने सहित कुल 160 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर ने प्राप्त सभी आवेदनों को पूरी गंभीरता से सुनते हुए सभी संबंधित विभागों को उचित कार्यवाही करते हुए प्राथमिकता के साथ समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिये हैं।

Read Article

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिकों के बच्चों हेतु निःशुल्क कोचिंग सहायता योजना प्रारंभ

Tue Mar 5 , 2024
राज्य सेवा समेत अन्य परीक्षाओं हेतु उपलब्ध कराई जाएगी निःशुल्क कोचिंग  जांजगीर-चांपा 05 मार्च 2024/ छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल द्वारा पंजीकृत निर्माण श्रमिक एवं उनके प्रथम दो आश्रित संतानों के लिए मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिकों के बच्चों हेतु निःशुल्क कोचिंग सहायता योजना संचालित है। जिसके अंतर्गत पंजीकृत […]

You May Like

Breaking News

advertisement