आने वाली पीढिय़ां एक महान् व्यक्तित्व के रूप में डॉ. राजेन्द्र प्रसाद को याद रखेंगी : प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

डॉ. राजेन्द्र प्रसाद जैसे महापुरूषों के जीवन से प्रेरणा लेने की जरूरतः प्रोफेसर सोमनाथ।
कुवि में देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण अर्पित।

कुरुक्षेत्र 3 दिसम्बर :- कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने कहा है कि डॉ. राजेन्द्र प्रसाद भारत के प्रथम राष्ट्रपति एवं महान भारतीय स्वतंत्रता सेनानी थे। कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने ही कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की आधारशिला रखी थी इसलिए कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के लिए उनका विशेष महत्व है। वे शुक्रवार को डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की जयंती के अवसर पर पर आर्ट फैकल्टी लॉन में आयोजित कार्यक्रम में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद बोल रहे थे। कुवि कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि आज हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेकर शिक्षा के क्षेत्र में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय को बुलन्दियों पर पहुंचाने के लिए ओर अधिक मेहनत करने की जरूरत है। वे भारतीय स्वाधीनता आंदोलन के प्रमुख नेताओं में से थे।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुवि कुलसचिव डॉ. संजीव शर्मा, डीन अकेडमिक अफेयर्स प्रो. मंजुला चौधरी, चीफ वार्डन ब्वायज प्रो. डीएस राणा, चीफ वार्डन गर्ल्स प्रो. नीलम ढांडा, डॉ. परमेश कुमार, युवा सांस्कृतिक कार्यक्रम विभाग के निदेशक डॉ. महासिंह पुनिया, लोक सम्पर्क विभाग के उप-निदेशक डॉ. दीपक राय बब्बर, डॉक्टर अनिता भटनागर, डॉ. गुरचरण सिंह, डॉ. अनिल गुप्ता, डॉ. कुलदीप सिंह व डॉ. हरविन्द्र सिंह लोंगोवाल मौजूद थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भाजपा का जनता में विश्वास जागृत है प्रशांत तिवारी

Fri Dec 3 , 2021
कन्नौज । हसेरन विकासखंड क्षेत्र के कन्नौज जिला मीडिया सह प्रभारी प्रशांत तिवारी ने बताया भाजपा का जनता में विश्वास जागृत है । आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनना तय है । उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश भर में विकास कराया गया । यह […]

You May Like

advertisement