अयोध्या प्रेस क्लब घोटाले में आया नया मोड़ कमिश्नर ने लिया संज्ञान होगी कठोर कार्यवाही दिया आश्वासन

अयोध्या प्रेस क्लब घोटाले में आया नया मोड़ कमिश्नर ने लिया संज्ञान होगी कठोर कार्यवाही दिया आश्वासन।
सेंट्रल डेस्क – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।

अयोध्या : प्रेस क्लब करियप्पा मार्ग सिविल लाइन अयोध्या के चर्चित घोटालेबाज सचिव त्रियुग नरायण तिवारी के खिलाफ प्रेस क्लब में कामर्शियल बुकिंग के करोड़ों रुपये घोटाले के मामले में अब होगी एफआईआर। उत्तर प्रदेश शासन के मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप श्रीवास्तव ने आज अयोध्या मण्डल के मण्डलायुक्त नवदीप रिणवा को दिए गए तहरीर पर मंडलायुक्त ने प्रेस क्लब में हुए घोटाले पर कठोर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है। आप को बताते चलें प्रेस क्लब अयोध्या के अध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी के द्वारा प्रेस क्लब करियप्पा मार्ग सिविल लाइन के सचिव त्रियुग नरायण तिवारी के खिलाफ करोड़ो रूपये घोटाले सरकारी राजस्व गबन की ऑनलाइन शिकायत प्रदेश शासन से की थी । आइजीआरएस सन्दर्भ संख्या 60000220044012 पर अपर पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी नगर अयोध्या पलाश बंसल की जांच आख्या में कहा गया है कि जिलाधिकारी के द्वारा जांच कमेटी बनाई गई थी और 14 जून 2021 को ही कमेटी की रिपोर्ट प्रेषित है इस लिए जिलाधिकारी के आदेश पर ही आगे की कार्यवाही होगी जिस पर मण्डलायुक्त ने जिलाधिकारी से कठोर कार्यवाही कराने का आश्वासन दिया है जिससे आने वाले दिनों में त्रियुग नरायण तिवारी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अरुणाय धाम शक्ति पीठ में नवनिर्मित संत निवास का महामंडलेश्वर स्वामी विश्वेश्वरानंद विलय पारले एवं महंत रविंद्र पुरी ने किया उद्घाटन

Sat Apr 23 , 2022
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 भंडारे में पहुंचे सैकड़ों संत महात्मा श्रद्धालु। पिहोवा अरुणाय 23 अप्रैल : श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के सानिध्य में  गांव अरुणाय स्थित शिव शक्ति पीठ आश्रम में नवनिर्मित संत निवास का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महामंडलेश्वर स्वामी विश्वेश्वरानंद विलय पारले ने की। […]

You May Like

advertisement