784 बोतल कफ सीरप के साथ दो आरोपी को कमिटी ने किया पुलिस के सुपुर्द

784 बोतल कफ सीरप के साथ दो आरोपी को कमिटी ने किया पुलिस के सुपुर्द

पूरी रात जग कर होती है नशा कारोबारियों की पहरेदारी
अररिया
रविवार अहले सुबह लगभग चार बजे कमिटी के सदस्य सरफराज, सलमाम चैयरमेन, एहरार आलम, कामरान, शहजाद, सालिम, तनवीर आज़ाद ने गुप्त सूचना मिलने के बाद संदेह होने पर हरे रंग की टेम्पू संख्या बीआर 11 जीबी 4321 को रोक कर तलाशी लिया तो टेम्पू में तीन बोरे में बंद प्रतिबंधित कफ सीरप मिला। मौके पर कमिटी के अन्य सदस्यों को बुलाया गया। टेम्पू पर सवार दोनों कारोबारी को लाइन चौक से डोरिया चौक लाया गया। जहां सैकड़ों की संख्या में भीड़ दोनों आरोपियों को देखने उमड़ पड़ी। कुछ देर बाद मो जाफर, मुकारिब, तालिब, माजिद, अबुजर, फिरोज़, पंसस इमाम,अला मख्तूर और आशिक सामाजिक कार्यकर्ता मास्टर जाफर, पप्पू, ग़ालिब, अंसार, ज़ाकिर, फैजान मीर, अरशद, अशज़द, मुन्ना हाफिज इत्यादि ने पुलिस को बुलाकर दोंनो को थाना भेज दिया। वहीं इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि कमिटी के सहयोग से नशा कारोबारी गुफरान और तौहीद को गिरफ्तार किया गया है। इनके टेम्पू से 784 बोतल प्रतिबंधित कफ सीरप बरामद किया गया है। गुफरान कई वर्षों से इस धंधे में लगा हुआ है। पूर्व से भी इनके ऊपर ऐसे ही मामले दर्ज हैं। इधर थानाध्यक्ष ने इसे बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि कमिटी के सभी सदस्यों की जितनी प्रशंसा की जाए कम है। तथा इसी तरह शांतिपूर्ण तरीके से कमिटी के सदस्य से सहयोग मिलता रहा तो समाज में बदलाव जरूर होगा।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पाँच दिवसीय चहक प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन

Sun Sep 4 , 2022
पाँच दिवसीय चहक प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापनअररियाजिले के फारबिसगंज प्रखंड अंतर्गत मध्य सह माध्यमिक विद्यालय मधुबनी में बुधवार से प्रारंभ पाँच दिवसीय एफएलएन बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान के चहक मॉड्यूल आधारित गैर आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का रविवार को धूमधाम से समापन किया गया। मास्टर ट्रैनर बिरेन्द्र प्रसाद मंडल, […]

You May Like

Breaking News

advertisement