निर्वाचन उपर्युक्त समय सारिणी के मध्य पड़ने वाले सार्वजनिक अवकाश दिवसों पर भी सम्बन्धित कार्यालय खुले रहेंगे – जिलाधिकारी

आजमगढ़ 30 मार्च– अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासान)/रिटर्निंग आफिसर, सदस्य जिला पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021, नरेन्द्र सिंह ने बताया है कि समस्त ग्राम पंचायतों के प्रधानों तथा उनके सदस्यों एवं समस्त क्षेत्र पंचायत के सदस्यों और जिला पंचायत के सदस्यों के सामान्य निर्वाचन, जो मा0 न्यायालय के स्थगनादेश से बाधित न हों एवं ऐसी ग्राम पचायतें, जिनका कार्यकाल छः माह से अधिक अवशेष हो, को छोड़कर, पर निर्वाचन सम्पन्न कराये जाने हेतु कार्यक्रम जारी किया गया है।
उक्त के अनुपालन में अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन)/रिटर्निंग आफिसर, सदस्य जिला पंचायत, ने जनपद के समस्त जिला पंचायत के सदस्यों का सामान्य निर्वाचन, जो मा0 न्यायालय के स्थगनादेश से बाधित न हो, पर विर्निदिष्ट समय सारिणी के अनुसार कराये जाने का निर्देश दिया है। जिसके अन्तर्गत 07 अप्रैल 2021 से 08 अप्रैल 2021 (पूर्वान्ह 8ः00 बजे से अपरान्ह 5ः00 बजे तक) नामांकन, 09 अप्रैल 2021 से 10 अप्रैल 2021 (पूर्वान्ह 8ः00 बजे से कार्य की समाप्ति तक) नामांकन पत्रों की संवीक्षा, 11 अप्रैल 2021 (पूर्वान्ह 8ः00 बजे से अपरान्ह 3ः00 बजे तक) उम्मीदवारी वापस लेने की तिथि, 11 अप्रैल 2021 को (अपरान्ह 3ः00 बजे से कार्य की समाप्ति तक) प्रतीक आवंटन, 19 अप्रैल 2021 (पूर्वान्ह 7ः00 बजे से शाम 6ः00 बजे तक) मतदात एवं दिनांक 02 मई 2021 (पूर्वान्ह 8ः00 बजे से कार्य की समाप्ति तक) मतगणना की तिथि निर्धारित किया गया है।
जिला पंचायत सदस्यों का नामांकन जिलाधिकारी कार्यालय (कलेक्ट्रेट भवन), सिविल लाइन्स, आजमगढ़ में विभिन्न न्यायालयों में वार्डवार होगा। जिसके अन्तर्गत वार्ड संख्या 1 से 13 तक का नामांकन न्यायालय अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 कक्ष संख्या-31 प्रथम तल, वार्ड संख्या 14 से 23 तक का नामांकन न्यायालय मुख्य राजस्व अधिकारी कक्ष संख्या-32 प्रथम तल, वार्ड संख्या 24 से 35 तक का नामांकन न्यायालय उप जिलाधिकारी सगड़ी (न्यायिक) कक्ष संख्या-32 प्रथम तल, वार्ड संख्या 36 से 46 तक का नामांकन न्यायालय अतिरिक्त अधिकारी तृतीय कक्ष संख्या-53 द्वितीय तल, वार्ड संख्या 47 से 58 तक का नामांकन न्यायालय उप जिलाधिकारी सदर (न्यायिक), कक्ष संख्या-52 द्वितीय तल, वार्ड संख्या 59 से 68 तक का नामांकन न्यायालय सहायक महानिरीक्षक स्टैम्प कक्ष संख्या-51 द्वितीय तल, वार्ड संख्या 69 से 76 तक का नामांकन न्यायालय उप जिलाधिकारी सगड़ी एवं निजामाबाद, कक्ष संख्या 50 द्वितीय तल तथा वार्ड संख्या 77 से 84 तक का नामांकन न्यायालय उप संचालक चकबन्दी कक्ष संख्या 42 द्वितीय तल, में होगा।
उपरोक्त वार्डवार नामांकन सहायक रिटर्निंग आफिसर्स द्वारा प्राप्त किये जायेंगे। रिटर्निंग आफिसर, सदस्य जिला पंचायत, आजमगढ़ हेतु कलेक्ट्रेट का कक्ष संख्या 30 प्रथम तल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन आजमगढ़ का न्यायालय निर्धारित है। जिला पंचायत के सदस्यों के स्थानों/पदों पर निर्वाचन हेतु उपरोक्त विवरण के अनुसार दिनांक 27 मार्च 2021 को सार्वजनिक सूचना निर्गत की जा गयी है।
उन्होने आदेश दिया है कि सार्वजनिक जानकारी हेतु ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत, तहसील कार्यालय और जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय के सूचना पट्ट पर यह कार्यक्रम प्रदर्शित किया जाये। उक्त सामान्य निर्वाचन उत्तर प्रदेश क्षेत्र पंचायत तथा जिला पंचायत (सदस्यों का निर्वाचन) नियमावली, 1994 के अनुसार सम्पन्न होगा। उपर्युक्त सामान्य निर्वाचन में नामांकन पत्रों को दाखिल करने, उनकी जाँच करने, उम्मीदवारी वापस लेने तथा चुनाव चिन्ह आवंटन का कार्य जिला पंचायत सदस्यों के लिए जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट, आजमगढ़ स्थित उपरोक्तानुसार निर्धारित कक्षों में होगा। सभी मतों की गणना क्षेत्र पंचायत मुख्यालय पर की जायेगी। सदस्य जिला पंचायत के स्थानों/पदों का निर्वाचन परिणाम जिला मुख्यालय पर घोषित किया जाएगा।
इसी के साथ ही सामान्य निर्वाचन में प्रधान ग्राम पंचायत, सदस्य ग्राम पंचायत, सदस्य क्षेत्र पंचायत के नामांकन पत्रों का विक्रय, नामांकन पत्रों के दाखिल करने, उनकी संवीक्षा करने, उम्मीदवारी वापस लेने तथा चुनाव चिन्ह आवंटन का कार्य संबंधित विकास खण्ड मुख्यालय पर होगा। ग्राम पंचायत के प्रधानों, सदस्यों एवं क्षेत्र पंचायत के सदस्यों के मतों की गणना तथा परिणाम की घोषणा संबंधित विकास खण्ड के अन्तर्गत निर्धारित मतगणना स्थल पर की जायेगी।उपर्युक्त समय सारिणी के मध्य पड़ने वाले सार्वजनिक अवकाश दिवसों पर भी सम्बन्धित कार्यालय खुले रहेंगे और निर्धारित समय सारिणी के अनुसार कार्यवाही की जाएगी।

सम्पूर्ण समाधान दिवस, थाना दिवस तथा जन सुनवाई से सम्बन्धित जो अन्य दिवस पर चुनाव प्रकिया तक रोक – जिलाधिकारी

आजमगढ़ 30 मार्च– जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) राजेश कुमार ने अवगत कराया है कि समस्त ग्राम पंचायत के प्रधानों तथा उनके सदस्यों एवं समस्त क्षेत्र पंचायत के सदस्यों और जिला पंचायत के सदस्यों के सामान्य निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारम्भ हो गई है, अतः निर्वाचन की समयबद्धता और शीर्ष प्राथमिकता को दृष्टिगत रखते हुए जनपद में सम्पूर्ण समाधान दिवस, थाना दिवस तथा जन सुनवाई से सम्बन्धित जो अन्य दिवस निर्धारित हैं, का आयोजन निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण होने तक नही किया जाएगा।

त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन, 2021 के अनुपालन में नामांकन के दिनों में ब्लाक मुख्यालय पर शान्ति व्यवस्था बनाए रखने हेतु निर्देशो का करे पालन जिलाधिकारी

आजमगढ़ 30 मार्च– जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) राजेश कुमार ने अवगत कराया है कि दिनांक 26 मार्च 2021 को आयोग की अधिसूचना जारी की जा चुकी है। उन्होने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन, 2021 के अनुपालन में नामांकन के दिनों में ब्लाक मुख्यालय पर शान्ति व्यवस्था बनाए रखने हेतु निर्देश दिए गए हैं। जिसके अन्तर्गत नामांकन के दिवसों में विकास खण्ड मुख्यालय पर नामांकन स्थल से 200 मीटर की परिधि के बाहर ही उम्मीदवारों के साथ आने वाली भीड़ को रोक दिया जाए और नामांकन स्थल पर उम्मीदवार, उसका चुनाव अभिकर्ता, प्रस्तावक व सहायतार्थ एक अन्य व्यक्ति को ही आने की अनुमति दी जाएगी। नामांकन की जांच तथा प्रतीक आवंटन के दिवस में उम्मीदवार के साथ एक अन्य व्यक्ति को सहायतार्थ आने की अनुमति दी जाएगी, लेकिन यह ध्यान रखा जाए कि इस प्रतिबन्ध से कोई व्यक्ति जो अपना नामांकन पत्र दाखिल करना चाहता है, नामांकन स्थल तक पहुंचने से रोक न दिया जाए। इसके अलावा नामांकन करने के लिए विकास खण्ड परिसर के पास जलसे के रूप में भीड़ एकत्र न हो और न ही कोई व्यक्ति अस्त्र-शस्त्र लेकर परिसर में आए। इस निमित्त दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अन्तर्गत आदेश पारित करके प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन कराया जाए।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: दुरुस्त होंगे उत्तराखंड के आपदा परिचलन केंद्र: धंन सिंह रावत

Tue Mar 30 , 2021
उत्तराखंड: दुरुस्त होंगे उत्तराखंड के आपदा परिचलन केंद्र: धंन सिंह रावतप्रभारी संपादक उत्तराखंडसाग़र मलिक देहरादून : उत्तराखंड राज्य आपदा के लिहाज से संवेदनशील राज्य है। राज्य में पिछले 20 वर्षों में कई बार दैवी आपदा चुकी है जिसमें हजारों लोगों की अकाल मृत्यु हो चुकी है ऐसे में उत्तराखंड सरकार के […]

You May Like

advertisement