बिहार:मिनी स्टेडियम का हाल, बेहाल,स्टेडियम परिसर में फेंके जा रहे मृत सुअर

मिनी स्टेडियम का हाल, बेहाल
स्टेडियम परिसर में फेंके जा रहे मृत सुअर

फारबिसगंज (अररिया) से अमित ठाकुर

फारबिसगंज नगर परिषद के मुख्य पार्षद चुनाव को ले जहां उलटी गिनती शुरू हो गयी है वही तकीबन डेढ़ दर्जन वार्ड पार्षद के अन्य राज्यों में चल रहे सैर-सपाटों व उनकी अनुपस्थिति में शहर में साफ-सफाई की हालत लचर हो चली है। आलम यह है शहर के विभिन्न मार्ग व गली मुहल्ले कुड़े-कचड़े के बीच सांसें लेने को विवश है। सोमवार को शहर के मुख्य मार्ग हाईस्कूल रोड अवस्थित प्लस टू ली अकादमी परिसर में मौजूद मिनी स्टेडियम में यूं तो पूर्व से ही कचड़े ने अपना कब्जा जमाया था लेकिन, ताज्जुब तो तब हुआ जब कचड़े के मृत सुअरों को भी इस स्थल पर फेंकने से गुरेज नही किया गया। बताया जाता है कि मरे हुए सुअर को यहां चोरी-छिपे फेंका गया था। जिसके बाद दर्जनों आवारा कुत्तों का यहां आगमन हुआ और मृत सुअर को छिन्न-भिन्न कर अपना भोजन बनाया गया और अब इस स्थल के इर्द-गिर्द मारे दुर्गंध के गुजरना भी दुश्वार है। बता दें हाईस्कूल रोड में मौजूद मिनी स्टेडियम की चारदीवारी लगभग तीन वर्ष पूर्व ध्वस्त हो गयी थी जिसे आज तक निर्माण नही किया जा सका है। मुख्य मार्ग की और से चारदीवारी न होने के चलते आस-पास के लोग इस स्थल का प्रयोग कचड़े फेंकने में कर रहे है। शहर का यह रिहायशी इलाका है साथ ही छोटे-छोटे नौनिहालों का विद्यालय भी बिल्कुल निकट है। ऐसे में यहां गंदे कचड़ों के जमावड़े होने व मृत पशुओं को फेंके जाने से कैसी समस्या उत्पन्न हो रही है इसका अनुमान सहज लगाया जा सकता है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:पुत्र के दीर्घायु सुखी और निरोगी जीवन के लिए जीवित्पुत्रिका व्रत या जितिया व्रत रखा

Mon Sep 27 , 2021
फारबिसगंज (अररिया) संवाददाता जीवित्पुत्रिका व्रत को लेकर चहल-पहल बढ़ गई है इस पर्व का महत्वपूर्ण मिठाई खाजा का अपना ही महत्व है दिन भर खाजा दुकानों में भीड़ लगी रही.पुत्र के दीर्घायु सुखी और निरोगी जीवन के लिए जीवित्पुत्रिका व्रत या जितिया व्रत रखा जाता है पुत्र के दीर्घायु सुखी […]

You May Like

advertisement