दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : आमरण अनशनकारी प्रवक्ता का बजन कम हुआ नहीं पसीज रहे अधिकारी। सेठ दामोदर स्वरूप पार्क में पिछले 28 अक्टूबर से आमरण अनशन पर बैठे शरीफ़ नगर के मोती लाल नेहरू इंटर कालेज के प्रवक्ता डॉ खरगसेन का समाधान अभी भी नहीं हो पाया है, अब आंदोलनरत शिक्षक के बजन में भी कमी आ रही है पिछले दो दिनों में डाक्टरों की टीम ने जांच करने पर आज पाया करीव 4 किलो वजन कम हुआ है। प्रवक्ता ने आज पहल करने के लिए डी एम के निर्देश पर अपना एक प्रतिनिधिमंडल संयुक्त शिक्षा निदेशक राकेश कुमार से वार्ता के लिए भेजा। करीव दो घंटे इंतजार के बाद संयुक्त शिक्षा निदेशक से वार्ता हुई परंतु जेडी ने भी यह कहकर टाल दिया कि अपील सुनने का अधिकार नहीं है मुझे, प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने काफी निवेदन किया कि समाधान करा दीजिए लेकिन कोई निष्कर्ष नहीं निकला, प्रवक्ता की पत्नी जेडी के सामने भावुक भी हो गयीं, शाम को यह बताने को प्रवक्ता डॉ खरगसेन की पत्नी आरती देवी सिटी मजिस्ट्रेट से मिलने गयी और दो घंटे इंतजार के बाद भी सिटी मजिस्ट्रेट से मुलाकात नहीं हो पाई, कल दिनांक 12/11/24को जिलाधिकारी को मिलकर प्रवक्ता की पत्नी उन्हें बताएंगी।आज संयुक्त शिक्षा निदेशक से वार्ता के प्रतिनिधिमंडल में कर्मचारी कल्याण मंच, बरेली कॉलेज बरेली के अध्यक्ष जितेंद्र मिश्रा, सचिव हरीश मौर्य, ज्ञानेंद्र मौर्य ऐडवोकेट, आरती देवी आदि रहे। आज प्रवक्ता के आंदोलन को वोटर्स पार्टी इंडिया का समर्थन भी मिला है।