शरिया से नहीं संविधान से चलेगा देश- मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हिजाब विवाद पर खुलकर बोला।

उन्होंने गर्मी शांत करने वाले अपने बयान पर भी जवाब दिया।

कर्नाटक में हुए हिजाब विवाद की चर्चा जोरों पर हैं। इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश शरिया से नहीं संविधान से चलेगा।

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश की व्यवस्था संविधान से चलेगी शरियत से नहीं. हर संस्था को अपना ड्रेस कोड तैयार करने का अधिकार है. संविधान के अनुरूप ही व्यवस्था चलेगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले मतदान के बाद से विपक्ष का चेहरा मुरझा गया है। गर्मी शांत करने वाले अपने बयान पर सीएम योगी ने कहा कि जो लोग कैराना के पलायन के लिए, दंगों के लिए जिम्मेदार थे चुनाव की घोषणा के बाद बिलों से बाहर निकल आए थे. ये उनके लिए था. अपराध और अपराधियों के लिए सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ काम करेगी।

बता दें कि हिजाब विवाद कर्नाटक के उडुपी से शुरू हुआ। यहां स्टूडेंट्स ने हिजाब पहने हुई छात्राओं की क्लास में एंट्री को लेकर विरोध किया था। हिजाब के विरोध में कुछ स्टूडेंट भगवा गमछा पहनकर कॉलेज आने लगे। फिर ऐसा ही उडुपी के कई स्कूल-कॉलेजों में हुआ। वहीं मुस्लिम छात्राएं हिजाब को अपने धर्म का हिस्सा बता रही हैं और कह रही हैं कि संविधान अपना धर्म पालन करने की इजाजत देता है।हिजाब विवाद पर कर्नाटक हाई कोर्ट ने शुक्रवार को कहा कि हम राज्य सरकार और सभी हितधारकों से अनुरोध करते हैं कि वे शिक्षण संस्थानों को खोलें और स्टूडेंट्स को क्लास में जल्द लौटने की अनुमति दें।इसी के साथ ही हम अगले आदेश तक सभी स्टूडेंट्स के भगवा शॉल, गमछा, हिजाब, धार्मिक झंडा या इस तरह का सामान क्लास में लेकर आने पर रोक लगाते हैं. हाई कोर्ट कोर्ट ने स्पष्ट किया कि यह आदेश केवल उन्हीं संस्थानों तक सीमित है, जहां कॉलेज विकास समितियों ने छात्र ड्रेस कोड/वर्दी निर्धारित की है।

कर्नाटक हाई कोर्ट ने इस बात पर दुख जताया कि हिजाब पर अनावश्यक आंदोलन की वजह से राज्य के स्कूल-कॉलेज पिछले कई दिनों से बंद हैं. जब कोर्ट इस मामले पर विचार कर रहा है और संवैधानिक महत्व के इस सवाल पर सुनवाई हो रही है तो इन प्रदर्शनों के जारी रहने का कोई तुक नहीं बनता है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

<em>फिरोजपुर फाउंडेशन फिरोजपुर लंगर सेवा समाज सेवा में अग्रसर:शैलेंद्र कुमार बबला</em>

Sat Feb 12 , 2022
फिरोजपुर 13 फरवरी [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]:- फिरोजपुर में एकलौती संस्था फिरोजपुर फाउंडेशन ,फिरोजपुर लंगर सेवा समाज सेवा में अग्रसर है फिरोजपुर में पिछले करीब 3 सालों से मुफ्त में जरूरतमंद लोगों को सिविल हॉस्पिटल ट्रामा वार्ड में जाकर लंगर बांटने का कार्य कर रही है श्री शैलेंद्र कुमार […]

You May Like

advertisement