आज़मगढ़:खुलेआम घूम रहे अपराधी पूरे परिवार को जान से मारने की मिल रही है धमकी

खुलेआम घूम रहे अपराधी पूरे परिवार को जान से मारने की मिल रही है धमकी

आजमगढ़: फूलपुर थाना कोतवाली क्षेत्र इटकोहिया निवासी रामप्रकाश यादव जान बाल सुरक्षा को लेकर पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र सौपकर पर लगाई न्याय की गुहार पीड़ित राम प्रकाश यादव ने बताया गांव के ही अशोक कुमार यादव बबलू यादव पुत्र गण रामप्रीत यादव शिव शंकर यादव पुत्र हरिवंश यादव भूमाफिया किस्म के हैं हमारी जमीनी विवाद असलहे व दबगो के बल पर जबरन 3/6/ 2022 को कब्जा करने लगे हम लोग जब अपनी जमीन कब्जा कर रहे लोगों को रोकने की कोशिश किया तो कट्टे से फायर कर भाले गडासे से दौड़ा-दौड़ा कर मारने पीटने लगे इसी तरीके से हम लोगों ने जान बचाकर हल्ला मचाना शुरू कर दिया हल्ला गुल्ला सुनने के बाद गांव के लोग तमाम लोग जुड़ने लगे भीड को इकट्ठा देख बदमाश कटटा लहराते हुऐ फरार हो गये इसकी सूचना एफ आई आर फूलपुर थाना कोतवाली में कराया गया 307 ,323,504,506,427 मुकदमा पंजीकृत कराया गया लेकिन अभी तक बदमाशों की गिरफ्तारी नहीं हुई पूरे परिवार को f.i.r. को लेकर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी जा रही है तगाराम प्रकाश यादव ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग करते हुए जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अजमेर: ख्वाजा सहाब की महाना छट्टी पर आज कई जायरीनो की कटी जेबे निकले मोबाइल चेन पर्स

Wed Jun 8 , 2022
ब्यूरो चीफ सैयद हामिद अलीख्वाजा सहाब की महाना छट्टी पर आज कई जायरीनो की कटी जेबे निकले मोबाइल चेन पर्सख़्वाजा सहाब की महाना छट्टी पर जायरीनो का सैलाब उमड़ा इस ख्वाजा सहाब की दरग़ाह में सलाम पेश किया गया ख्वाजा साहब के चाहने वाले जायरीनो की संख्या बढ़ती जा रही […]

You May Like

Breaking News

advertisement