जालौन :सूर्य के प्रकाश से संसार का अंधेरा दूर हो सकता है लेकिन मनुष्य के अन्दर अज्ञान का अंधेरा ज्ञान के प्रकाश से ही बुझेगा-रमा शास्त्री, पचीपुरी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा

सूर्य के प्रकाश से संसार का अंधेरा दूर हो सकता है लेकिन मनुष्य के अन्दर अज्ञान का अंधेरा ज्ञान के प्रकाश से ही बुझेगा-रमा शास्त्री, पचीपुरी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा

रिपोर्टर अविनाश शाण्डिल्य के साथ बिबेक द्विवेदी Vv न्यूज चैनल कोंच जालौन

कोंच तहसील के ग्राम पचीपुरी में सुन्दर संगीतमयी भागवत कथा पाठ चल रहा है। जिसमें भागवत कथा सुनाते हुए भागवताचार्य रमा शास्त्री बंगरा ने कहा कि सूर्य के प्रकाश से संसार का अंधेरा दूर हो सकता है लेकिन मनुष्य के अन्दर अज्ञान का अंधेरा ज्ञान के प्रकाश से ही बुझेगा।
पचीपुरी में भागवत कथा के दूसरे दिन श्रद्धालु महिलाओं व पुरुषों को भागवत कथा सुनाते हुए भागवताचार्य पण्डित रमा शास्त्री बंगरा ने कहा कि मनुष्य को अज्ञानता से दूर रहकर ज्ञान की ओर जाना है। उन्होंने कहा कि सूर्य के प्रकाश से संसार का अंधेरा दूर हो सकता है लेकिन मनुष्य के अन्दर अज्ञान का अंधेरा ज्ञान के प्रकाश से ही बुझेगा। उंन्होने कहा श्रीमद भागवत कथा में ज्ञान की गंगा और भक्ति मार्ग के दर्शन हम सभी को दर्शन होते हैं। भागवत कथा सुनने से मानव को जीवन जीने की कला मिलती है, भक्त और भगवान में क्या सम्वन्ध है यह भी जानकारी भागवत कथा में ही मिलती है। उन्होंने कहा कि
मनुष्य से गलती हो जाना कोई बड़ी बात नहीं है, मनुष्य तो गलतियों का पुतला है ऐसे में उससे गलती हो जाना कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन ऐसा होने पर समय रहते सुधार और प्रायश्चित भी जरूरी है और अगर ऐसा नहीं होता है तो वह गलती पाप की श्रेणी में आ जाती है। उन्होंने कहा कि कभी भी किसी को मत सताओ, तुम अगर ऐसा करते हो तो भले ही वह आदमी जिसको तुमने सताया है वह कुछ न कहे लेकिन ईश्वर उसे जरूर सजा देगा, यह सत्य नहीं बल्कि कटु सत्य है इसलिये हो सके तो भला करने की मंशा रखो, कभी किसी को सताने या भय दिखाने की नहीं। किसी को बेबजह सताने से मनुष्य का कभी कल्याण नहीं हो सकता। इस मौके पर ग्राम प्रधान पचीपुरी अवधेश पटेल, आयोजन कमेटी के अध्यक्ष नेता पचीपुरी, अलकेश महामंत्री, रिंकेश, अनिरुद्ध, गौरी चबोर, धर्मपाल चबोर, अवध किशोर,रविन्द्र बाबू आदि व्यवस्था में लगे हुए थे। वहीं भागवत कथा के परीक्षित सहित श्रद्धालु पुरूष व महिलाएं भागवत कथा को बड़े ही मनोयोग से सुन रहे थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जालौन: विकास कार्यों को तीव्र गति से कराने के जिलाधिकारी ने दिए निर्देश, प्राथमिक विद्यालय का किया निरीक्षण

Thu Apr 28 , 2022
विकास कार्यों को तीव्र गति से कराने के जिलाधिकारी ने दिए निर्देश, प्राथमिक विद्यालय का किया निरीक्षण रिपोर्टर अविनाश शाण्डिल्य के साथ बिबेक द्विवेदी Vv न्यूज चैनल कोंच जालौन नदीगांव विकास खण्ड के ग्राम सलैया बुजुर्ग में जिलाधिकारी ने विकास कार्यों को तीव्र गति से कराए जाने के निर्देश दिए। […]

You May Like

advertisement