बहु पर जेवर व नगदी चोरी करके ले जाने का लगाया आरोप

कोंच(जालौन) क्षेत्र के ग्राम खोहा निबासी राम अवतार पुत्र आत्म देव ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देते हुए बता या कि कस्वा सलूमवर राजस्थान में इकलौता मेरा पुत्र राघवेंद्र अपने परिवार के साथ रहकर धंधा करता था जिसकी दो बर्ष पूर्व जहरीला पदार्थ खाने से मृत्यु हो गयी थी मृत्यु के पूर्व राघवेंद्र ने अपनी माँ से पत्नी रुचि के चाल चलन ठीक न होने के बात बताई थी पति की मृत्यु के उपरांत रुचि मेरे साथ ग्राम में आकर रहने लगी और हम लोग रुचि व पुत्री कशिश उम्र करीब नो बर्ष और पुत्र अहम उम्र छह बर्ष की परिवरश करने लगे लेकिन कुछ समय बाद ही मेरी पुत्र बधू मुझे परेशान करने लगी जिसकी शिकायत जब पुलिस से की तो पुलिस ने समझौता करा दिया इसके बाद दिनांक 17 अगस्त को ग्राम जुझारपुरा से में अपनी पुत्रबधू एवं नातिन व नाती को लेने गया तो मेरे साथ केवल नाती को ही भेज दिया घटना दिनांक 18 अगस्त की है जब पुत्र बधू अपनी माँ के साथ ग्राम खोहा आयी और रात में घरपर रुकी उसी समय पुत्र बधू ने अपनी माँ बिंदेश्वरी से मिलकर चोरी से मेरी पत्नी का जेबर वाला झुमकी सोने की मंगल सूत्र व दो जोड़ा टॉक्स सोने के सहित घर मे फाटक बनवाने के लिए रखे पचास हजार रुपये नगद ले गयी नाती को ले जाने से मना करने पर गाली गलौच करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराने की धमकी देते हुए अपने पिता शिवराम के साथ मायके चली गयी राम अवतार ने पुलिस से रिपोर्ट दर्ज कर जेवर व नगद रुपये दिलाये जाने की मांग की है जिसपर पुलिस मामले का संज्ञान लेते हुए जांच पड़ताल में लग गई है

बहु पर जेवर व नगदी चोरी करके ले जाने का लगाया आरोप

कोंच(जालौन) क्षेत्र के ग्राम खोहा निबासी राम अवतार पुत्र आत्म देव ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देते हुए बता या कि कस्वा सलूमवर राजस्थान में इकलौता मेरा पुत्र राघवेंद्र अपने परिवार के साथ रहकर धंधा करता था जिसकी दो बर्ष पूर्व जहरीला पदार्थ खाने से मृत्यु हो गयी थी मृत्यु के पूर्व राघवेंद्र ने अपनी माँ से पत्नी रुचि के चाल चलन ठीक न होने के बात बताई थी पति की मृत्यु के उपरांत रुचि मेरे साथ ग्राम में आकर रहने लगी और हम लोग रुचि व पुत्री कशिश उम्र करीब नो बर्ष और पुत्र अहम उम्र छह बर्ष की परिवरश करने लगे लेकिन कुछ समय बाद ही मेरी पुत्र बधू मुझे परेशान करने लगी जिसकी शिकायत जब पुलिस से की तो पुलिस ने समझौता करा दिया इसके बाद दिनांक 17 अगस्त को ग्राम जुझारपुरा से में अपनी पुत्रबधू एवं नातिन व नाती को लेने गया तो मेरे साथ केवल नाती को ही भेज दिया घटना दिनांक 18 अगस्त की है जब पुत्र बधू अपनी माँ के साथ ग्राम खोहा आयी और रात में घरपर रुकी उसी समय पुत्र बधू ने अपनी माँ बिंदेश्वरी से मिलकर चोरी से मेरी पत्नी का जेबर वाला झुमकी सोने की मंगल सूत्र व दो जोड़ा टॉक्स सोने के सहित घर मे फाटक बनवाने के लिए रखे पचास हजार रुपये नगद ले गयी नाती को ले जाने से मना करने पर गाली गलौच करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराने की धमकी देते हुए अपने पिता शिवराम के साथ मायके चली गयी राम अवतार ने पुलिस से रिपोर्ट दर्ज कर जेवर व नगद रुपये दिलाये जाने की मांग की है जिसपर पुलिस मामले का संज्ञान लेते हुए जांच पड़ताल में लग गई है

कोंच(जालौन) क्षेत्र के ग्राम खोहा निबासी राम अवतार पुत्र आत्म देव ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देते हुए बता या कि कस्वा सलूमवर राजस्थान में इकलौता मेरा पुत्र राघवेंद्र अपने परिवार के साथ रहकर धंधा करता था जिसकी दो बर्ष पूर्व जहरीला पदार्थ खाने से मृत्यु हो गयी थी मृत्यु के पूर्व राघवेंद्र ने अपनी माँ से पत्नी रुचि के चाल चलन ठीक न होने के बात बताई थी पति की मृत्यु के उपरांत रुचि मेरे साथ ग्राम में आकर रहने लगी और हम लोग रुचि व पुत्री कशिश उम्र करीब नो बर्ष और पुत्र अहम उम्र छह बर्ष की परिवरश करने लगे लेकिन कुछ समय बाद ही मेरी पुत्र बधू मुझे परेशान करने लगी जिसकी शिकायत जब पुलिस से की तो पुलिस ने समझौता करा दिया इसके बाद दिनांक 17 अगस्त को ग्राम जुझारपुरा से में अपनी पुत्रबधू एवं नातिन व नाती को लेने गया तो मेरे साथ केवल नाती को ही भेज दिया घटना दिनांक 18 अगस्त की है जब पुत्र बधू अपनी माँ के साथ ग्राम खोहा आयी और रात में घरपर रुकी उसी समय पुत्र बधू ने अपनी माँ बिंदेश्वरी से मिलकर चोरी से मेरी पत्नी का जेबर वाला झुमकी सोने की मंगल सूत्र व दो जोड़ा टॉक्स सोने के सहित घर मे फाटक बनवाने के लिए रखे पचास हजार रुपये नगद ले गयी नाती को ले जाने से मना करने पर गाली गलौच करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराने की धमकी देते हुए अपने पिता शिवराम के साथ मायके चली गयी राम अवतार ने पुलिस से रिपोर्ट दर्ज कर जेवर व नगद रुपये दिलाये जाने की मांग की है जिसपर पुलिस मामले का संज्ञान लेते हुए जांच पड़ताल में लग गई है

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जालौन:केंद्रीय राज्य मंत्री के प्रथम नगर आगमन पर जगह जगह हुआ स्वागत

Sat Aug 21 , 2021
केंद्रीय राज्य मंत्री के प्रथम नगर आगमन पर जगह जगह हुआ स्वागत कालपी (जालौन) केंद्रीय मंत्रिमंडल में सूक्ष्म, लघु तथा मध्यम उद्यम मंत्री बनने के बाद पहली बार जनपद आगमन पर उनके घघघघघघघघघघघघघङघघघझझझजजडडडडडङ जनपद में भानुप्रताप वर्मा का जगह जगह जोरदार स्वागत किया गया। दुर्गा मंदिर चौराहे, भाजपा कार्यालय, टरननगंज […]

You May Like

advertisement