कन्नौज:शिकारी दबे पांव कर रहे पक्षियों का शिकार , पक्षियों की संख्या में गिरावट

शिकारी दबे पांव कर रहे पक्षियों का शिकार , पक्षियों की संख्या में गिरावट

✍️ जिला संवाददाता प्रशांत कुमार त्रिवेदी के साथ अवनीश कुमार तिवारी
कन्नौज । इंदरगढ़ क्षेत्र के लाख बहोसी पक्षी विहार में शिकारी पक्षियों का शिकार कर रहे हैं । वन विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से हो रहा शिकार । शिकारी दबे पांव पहुंचकर पक्षियों का नित्य प्रति शिकार करते हैं । कहीं ना कहीं अधिकारी कर्मचारी जान कर भी अनजान बन रहे है। विदेशी पक्षियों की संख्या में गिरावट देखी जा सकती है । पक्षियों के शिकार होने से पक्षी विहार में पक्षियों की संख्या बहुत कम रह गई है । बहोसी गांव के ग्रामीणों ने दबी जुबान से बताया कि अधिकारी किसी को चिड़िया मारते पकड़ लेते हैं , तो उस पर रुपए ऐड कर अपनी जेब भर लेते है। और उन्हें छोड़ देते हैं । इसी के चलते ग्रामीणों का कहना है कि चिड़ियों का आना बहुत कम हो गया है । अधिकारियों की मिलीभगत से आए दिन शिकारी चिड़ियों का शिकार करते रहते हैं । विदेशी पक्षियों का आना बहुत कम हो गया है । शिकार करने के बाद पक्षियों की बिक्री की जाती है । ग्रामीणों में पक्षी मारने की बात को लेकर काफी रोष व्याप्त है । पक्षी विहार शिकारी बिहार के रूप में तब्दील होता नजर आ रहा है ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज:विश्व एड्स दिवस पर डॉक्टर पंकज वर्मा ने दी जानकारी

Wed Dec 1 , 2021
विश्व एड्स दिवस पर डॉक्टर पंकज वर्मा ने दी जानकारी✍️ तिर्वा कन्नौज संवाददाता अवनीश कुमार तिवारीकस्बा हसेरन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसेरन में डॉ पंकज वर्मा ने एक दिसंबर विश्व एड्स दिवस पर अहम जानकारी दी । उन्होंने बताया ब्लॉक स्तर पर जांच के दौरान तीन सकारात्मक एचआईवी पाए गए […]

You May Like

advertisement