लालगंज आज़मगढ़: पाठ्यक्रम में पढ़ रहे छात्रों को जो डिग्रियां और अंकपत्र जो मिलेगा उससे छात्रों को देश-विदेश नौकरी करने में आसानी होगी – बीके त्रिपाठी

लालगंज आजमगढ़ राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज आजमगढ़ में एक पाठक्रम मैकेनिकल इंजीनियरिंग को राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड एनबीए द्वारा प्रमाण पत्र मिला राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक प्रोफ़ेसर बीके त्रिपाठी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि इस पाठ्यक्रम में पढ़ रहे छात्रों को जो डिग्रियां और अंकपत्र जो मिलेगा उससे छात्रों को देश-विदेश नौकरी करने में आसानी होगी केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने एन बी ए का गठन किया है इसका मकसद यह है कि इंडस्ट्री होनहार छात्रों को तैयार कर रही शिक्षण संस्थाओं की पहचान करना और प्रमाणन देना है दरअसल कंपनियां विद्यालयों और तकनीकी कॉलेजों से निकलने वाले बच्चों को भर्ती करने से इनकार करते हैं राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड की मान्यता का मतलब यही है कि संस्थान इंडस्ट्री के मुताबिक छात्रों को तैयार कर रहा है एनबीए से मान्यता प्राप्त करने वाले संस्थान या कॉलेज उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करने वाले माने जाते हैं एनबीए द्वारा गठित कमेटी क्वालिटी कंट्रोल पर ध्यान देती है छात्र-छात्राओं की डिग्री को ताकत प्रदान करता है। बी के त्रिपाठी निदेशक प्रोफ़ेसर नें बताया कि एनबीए के विशेषज्ञ टीम के द्वारा 20 से 22 मई 2022 तक 3 दिनों तक संस्थान में जांच की गई थी जिसके बाद मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग उनके मानकों पर खरे उतरे बोर्ड द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया वर्ष 2024 तक के लिए एनबीए का प्रमाण पत्र मान्य होगा निदेशक द्वारा सभी शिक्षकों स्टॉप को बधाई देते हुए कहा कि संस्थान का रिसर्च इनोवेशन के प्रति समर्पण इस सफलता को प्राप्त करने में बहुत सहायक हुआ है। विभाग के विभूति नारायण मिश्र ने बताया कि छात्र-छात्राएं एवं संस्थान के लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि है तथा उपलब्धि समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के अथक प्रयास से संस्था को प्राप्त हुई है। संस्था के राष्ट्रीय उद्यान बोर्ड एनबीए के अमित भास्कर ने बताया कि सफलता से नई ऊर्जा का संचरण होता है और जल्द ही संसाधन के दो ब्रांच सूचना एवं प्रौद्योगिक जनपदीय अभियंत्रण विभाग के प्रत्यायन होने की संभावना व्यक्त की।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

लालगंज आज़मगढ़ : भगवान श्री कृष्ण की छठी भगवान के छठी के दौरान देवगांव प्रभारी शशि मौलि पांडे द्वारा 16 प्रकार से की पूजन अर्चन

Thu Aug 25 , 2022
लालगंज आजमगढ़ देवगांव कोतवाली में मनाई गई भगवान श्री कृष्ण की छठी भगवान के छठी के दौरान देवगांव प्रभारी शशि मौलि पांडे द्वारा 16 प्रकार से पूजन अर्चन किया गया जिसमें असनान ,पंचामृत, वस्त्र, यज्ञोपवीत, चंदन, फूल, माला, धूप, दीप ,नैवेद्य सहित आदि पूजन सामग्री से भगवान का पूजन किया […]

You May Like

advertisement