कृष्ण जन्म बाल लीलाओं का वर्णन कंस वध का सुनाया प्रसंग

इंदरगढ़

वीवी न्यूज़ संवाददाता दिव्या बाजपेई की रिपोर्ट

कृष्ण जन्म बाल लीलाओं का वर्णन कंस वध का सुनाया प्रसंग

इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के गुदारा ग्राम में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के पांचवें दिन प्रभु श्री कृष्ण के जन्म की कथा का मार्मिक वर्णन किया व्यास मंच पर कथा वाचिका कंचन शास्त्री ने प्रभु की बाल लीलाओं का मनोहर वर्णन किया श्रीमद् भागवत कथा में कृष्ण जन्म होते ही कथा पंडाल में बैठे श्रोता गणों ने मीठी-मीठी तालियां बजाकर मधुर मय गीतों का रसपान किया कथा भाजपा ने बताया नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की कृष्ण का जन्म होते ही मथुरा नगरी अंधकार में डूब गई वही गोकुल नगरी में हर्षोल्लास के साथ कृष्ण का जन्म दिवस मनाया गया जन्म होते ही कारागार में माता-पिता बंधन मुक्त हो गए मथुरा वासी गहरी निद्रा में सो गए रात ही रात में वसुदेव ने अपने लाला कृष्ण को गोकुल छोड़ आए उन्हें डर था कि हमारे संतान का वध कंस के हाथों होगा कंस को ज्ञात था देवकी का आठवां लाल हमारा काल होगा कथा वाचिका ने बताया जन्म होते ही श्रोता गणों ने महोत्सव मनाया कंस द्वारा काफी प्रयत्न किए गए एक बार कंस के द्वारा पूतना को गोकुल में भेजा गया उतना ने जैसे ही कृष्ण को अपने हाथों में लिया और आकाश मार्ग में चली गई वैसे ही प्रभु ने पूतना का वध कर दिया वही कथा में भगवान कृष्ण की बाल लीलाओं का मनोहर वर्णन किया भगवान कृष्ण की माखन चोरी की कथा सुनाई उन्होंने बताया कृष्ण और बलराम जब बड़े हुए मथुरा नगरी में महोत्सव देखने पहुंचे वहीं पर कृष्ण बलराम के द्वारा कंस का वध किया गया कथा पंडाल में बैठे श्रोता गणों ने मंत्रमुग्ध होकर कथा का श्रवण किया सैकड़ों की संख्या में भक्त मौजूद रहे

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

महंगाई को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने बैलगाड़ी पर बैठकर किया प्रदर्शन

Thu Feb 18 , 2021
पचोर कन्नौज महंगाई को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने बैलगाड़ी पर बैठकर किया प्रदर्शनप्रशांत कुमार त्रिवेदीजनपद कन्नौज में सपा कार्यकर्ताओं द्वारा आज तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के पचोर ग्राम में बढ़ती महंगाई को लेकर बैलगाड़ी पर बैठकर प्रदर्शन किया कन्नौज पूर्व ब्लाक प्रमुख नवाब सिंह यादव के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं ने […]

You May Like

Breaking News

advertisement