धार्मिक संस्थाओं की ओर से प्रभु श्री राम जी की बरात निकाले जाने की इच्छा हुई पूर्ण

सभी धार्मिक व समाजिक संस्थाएं कर रही पूर्ण सहयोग

फिरोजपुर 11 अक्टूबर [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]:-

श्री दविंदर बजाज व पृथ्वी पुगल ने बताया कि पिछले 4 वर्षों से भगवान श्री रामचंद्र जी की रामबरात नहीं निकाली जा रही और फिरोजपुर शहर के वासियों में इसकी मायूसी देखने को मिल रही है इसलिए अलग-अलग धार्मिक व सामाजिक संस्थाएं जिसमें सनातन धर्म सभा मंदिर फिरोजपुर, प्राचीन शिवालय मंदिर, ब्राह्मण सभा नमक मंडी, ऑरोड वंश सभा, खत्री सभा, अग्रवाल समाज, सदाव्रत ट्रस्ट पंचायती, श्री रामा कृष्णा ड्रामाटिक क्लब गोखले हॉल, सियाराम ड्रामाटिक क्लब, सिया राम दशहरा कमेटी, गणपति नमो नमः सोसाइटी, प्रभात वेला सोसाइटी, निर्धन निकेतन मंदिर, नीलकंठ मंदिर, नैनू भगत मंदिर, बाल गोपाल गौ सेवा समिति, श्री हनुमान सेवा समिति, एक प्रयास वेलफेयर सोसाइटी और बड़ी संख्या में धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने विचार विमर्श करने के उपरांत निर्णय लिया कि सियाराम उत्सव कमेटी फिरोजपुर के बैनर तले प्रभु श्री रामचंद्र जी की भव्य बरात गोखले हॉल से दिनांक 14 अक्टूबर को साय 4:00 बजे शुरू करके मेन बाजार से होती हुई दिल्ली गेट पहुंचेगी जहां सुंदर स्टेज तैयार करके वरमाला पहनाई जाएगी और भजन कीर्तन के अलावा आतिशबाजी का प्रदर्शन उच्च स्तर पर किया जाएगा जो देखने योग्य होगा इसके उपरांत प्रभु की बरात मोरी गेट से होते हुए टाहली मोहल्ला, छत्ता बाजार जीरा रेट होती हुई शिवाला मंदिर विश्राम करेगी यहां सभी के लिए भोजन की व्यवस्था पंडित करण त्रिपाठी मुख्य पुजारी मंदिर की ओर से की जाएगी

यह भी फैसला लिया गया की प्रभु श्री राम जी की बरात में कोई भी पॉलीटिकल लीडर मुख्य मेहमान नहीं होगा कोई भी लीडर बाराती बनकर अपनी उपस्थिति दर्ज करवा सकता है

भगवान श्री रामचंद्र जी की बरात मैं पुख्ता सुरक्षा प्रबंधों के लिए एक डेपुटेशन आज आदरणीय श्री विनीत कुमार डिप्टी कमिश्नर फिरोजपुर को मिला जिसमें उन्हों निवेदन किया कि बताए गए रूट पर नगर निगम के अधिकारी को हुक्म जारी किया जाए के एस रूट की साफ-सफाई स्ट्रीट लाइट को यकीनी बनाया जाए और आदरणीय सीनियर पुलिस कप्तान को सुरक्षा के लिए पुख्ता प्रबंध करने हेतु हुक्म जारी किए जाएं जिसका उन्होंने पूर्ण तौर पर आश्वासन दिया इस मौके पर अलग-अलग धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद थे

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज:जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में मानीमऊ ग्राम सभा में अमृत महोत्सव का हुआ कार्यक्रम

Tue Oct 12 , 2021
कन्नौजजिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में मानीमऊ ग्राम सभा में अमृत महोत्सव का हुआ कार्यक्रमकन्नौज से संवाददाता प्रशांत त्रिवेदी की खास रिपोर्टआज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में जनपद में आज़ादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत जिला जज/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री विरजेंद्र कुमार सिंह सहित […]

You May Like

advertisement