एक ईमानदार एवम बेदाग छवि के जिला जज देहरादून को षड्यंत्र के तहत फसाया-राष्ट्रीय संत सुरक्षा परिषद सक्रिय हुआ।

एक ईमानदार एवम बेदाग छवि के जिला जज देहरादून को षड्यंत्र के तहत फसाया-राष्ट्रीय संत सुरक्षा परिषद सक्रिय हुआ।

सेंट्रल डेस्क – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 94161-91877

देहरादून, 8 जनवरी:- देहरादून के जिला जज जो एक ईमानदार एवम बेदाग छवि के न्यायिक अधिकारी रहे, उनको एक षड्यंत्र के तहत गलत तरीके से फसाया गया, जिसकी हम घोर निंदा करते है,
राष्ट्रीय संत सुरक्षा परिषद उत्तखण्ड के प्रदेश संयोजक चंद्रशेखर ने अपने एक बयान में कहा है,
ज्ञात हो कि राष्ट्रीय संत सुरक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संस्थापक परम पुज्यनीय स्वामी श्रीराज राजेश्वर गिरि महाराज जी का मुख्यालय श्री कश्यप .ऋषि आश्रम, बलबला कुण्ड, हुज्जत, अंकलेश्वर जिला भरोच, गुजरात में है,
राष्ट्रीय संत सुरक्षा परिषद ने उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून में चन्द्र शेखर जोशी पर अपना विश्वास प्रकट करते हुए उन्हें उत्तराखण्ड प्रदेश संयोजक राष्ट्रीय संत सुरक्षा परिषद नियुक्त किया है,
चन्द्रशेखर जोशी ने अपने एक बयान में कहा है कि देहरादून के जिला जज श्री प्रशांत जोशी को एक षडयंत्र के तहत फसाया गया है, उनका निलंबन असंवेधानिक एवम नितांत गलत है, देहरादून के जिला जज श्री प्रशांत जोशी के खिलाफ अनर्गल आरोप लगे और बिना उनके पक्ष को जाने हुए उनका निलंबन कर दिया गया, इससे देवभूमि उत्तखण्ड में एक ईमानदार, बेदाग छवि के न्यायिक अधिकारी को ही नैसर्गिक न्याय से वंचित कर दिया गया,
राष्ट्रीय संत सुरक्षा परिषद उत्तखण्ड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश महोदय से यह अपील तथा दरखास्त करता है कि देहरादून के जिला जज श्री प्रशांत जोशी का निलंबन वायस लेकर न्याय की रक्षा करे,
राष्ट्रीय संत सुरक्षा परिषद के उत्तखण्ड प्रदेश संयोजक चन्द्रशेखर जोशी ने अपनी दरखास्त को राष्टीय संत सुरक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवम संस्थापक परम् पूजनीय स्वामी श्री राज राजेश्वरी गिरी जी महाराज मुख्यालय अंकलेश्वर गुजरात को प्रेषित की है, तथा राष्ट्रीय संत सुरक्षा परिषद के हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक जी महाराज से निवेदन किया है कि स्वामी जी को व्यक्तिगत रूप से देहरादून के इस प्रकरण से अवगत कराने की कृपा करें,
उत्तखण्ड के प्रदेश संयोजक चन्द्रशेखर जोशी ने भारत के प्रधानमंत्री जी, तथा गृह मंत्री जी को भी मेल भेजकर निलंबन रद्द करने की मांग की है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

फ्लाह हास्पिटल के मरीजों की सुविधा के लिए हैनियुमैन संस्था द्वारा दिया गया चार पहिया वैन

Fri Jan 8 , 2021
फ्लाह हास्पिटल के मरीजों की सुविधा के लिए हैनियुमैन संस्था द्वारा दिया गया चार पहिया वैन संवाददाता राजकुमार जायसवाल बिलरियागंज/ आजमगढ़ स्थानीय थाना बिलरियागंज के व्लाक स्थिति अल फ्लाह हास्पिटल में मरीजों के सुविधा के लिए हैनियुमैन संस्था के द्वारा एक चार पहिया वाहन वैन को अस्पताल में दिया गया […]

You May Like

advertisement