महिला स्कूटी रैली को जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

महिला स्कूटी रैली को जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

कन्नौज रिपोर्ट प्रशांत त्रिवेदी

कन्नौज।सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत आम जनमानस को जानकारी के साथ-साथ सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन कराने हेतु जागरूक करने के लिए महिलाओं की एक स्कूटी रैली निकाली गई जिसको जिलाधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया साथ ही निशुल्क हेलमेट वितरण किए गए। इस अवसर पर शुभ्रान्त कुमार शुक्ला ने लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें, ताकि सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। बाइक चलाते समय हेलमेट व चार पहिया वाहन चलाते समय सीट-बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें। वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात न करें, नशे की हालत में वाहन न चलाएं। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि अपने-अपने स्कूलों में प्रार्थना सभा में बच्चों को जागरूक करें कि वे अपने अभिभावक व आस पास के लोगों को सड़क सुरक्षा हेतु जागरूक करें। जागरूकता अभियान निरंतर चलता रहेगा, ताकि पूर्व की अपेक्षा आगे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके इस अवसर पर संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन रामबाबू ने बताया कि 05 जनवरी से 04 फरवरी 2023 तक चलने वाले सड़क सुरक्षा माह के अंर्तगत स्कूटी रैली का आयोजन किया गया है। यह रैली कलेक्ट्रेट से शुरू होकर मंडी समिति पर समाप्त हुई। जहाँ लोगों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। रैली में महिलाए तख्ती बैनर लिए सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने हेतु नारे लगाती लोगों को प्रेरित व जागरूक करते चल रही थी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी गजेंद्र कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ अरविंद कुमार, क्षेत्राधिकारी सदर,डॉ प्रियंका बाजपेई, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कैस्तुभ कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, राज कुमार सहित अन्य संबधित अधिकारी एव शिक्षक उपस्थित रहे ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

<em>बाइक सवार बदमाशों ने पर्स छीना , ग्रामीणों ने पकड़ा किया हवाले</em>

Tue Jan 17 , 2023
बाइक सवार बदमाशों ने पर्स छीना , ग्रामीणों ने पकड़ा किया हवाले ✍️ कन्नौज रिपोर्टर प्रशांत त्रिवेदीकन्नौज । ई रिक्शा पर बैठकर घर वापस आते समय बुजुर्ग महिला का पर्स बाइक सवार बदमाशों ने छीन लिया। बाइक पर बैठकर फर्राटा भर कर रफू चक्कर हो गये। पीड़ित महिला ने रिक्शा […]

You May Like

Breaking News

advertisement