पंचायत आम चुनाव को ले जिलाधिकारी ने की समीक्षात्मक बैठक

अररिया से मो माजिद

जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी(पं०) प्रशांत कुमार सीएच की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में पंचायत आम चुनाव 2021 को लेकर गठित कोषांग के सभी वरीय पदाधिकारी एवं नोडल पदाधिकारी के साथ बैठक आहूत की गई। बैठक को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि पंचायत आम चुनाव 2021 की अधिसूचना शीघ्र जारी होने की संभावना है। कुल 11 चरणों में मतदान निर्धारित है। इसलिए अभी से ही सभी कोषांग के संबंधित पदाधिकारी पंचायत आम चुनाव से संबंधित तैयारी, सभी स्तरों पर ससमय पूर्ण करें। सभी कोषांग के संबंधित पदाधिकारी आपस में समन्वय बनाकर सफलतापूर्वक कार्य करेंगे। जिला पंचायती राज पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर प्रखंड स्तर पर कोषांग का गठन चुनाव कार्य में लगने वाले कर्मियों का वैक्सीनेशन तथा बज्र गृह और मतगणना केंद्र की तैयारी ससमय कराने का निर्देश दिया गया। सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि अपने अपने कोषांग के दायित्वों में लग जाएं। जिला पदाधिकारी द्वारा प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी को चुनाव कार्य में लगने वाले कर्मियों के प्रशिक्षण सिड्यूस जारी करने का निर्देश दिया गया। बैठक मैं अपर समाहर्ता श्री अनिल कुमार ठाकुर, उप विकास आयुक्त श्री मनोज कुमार ,निर्देशक डीआरडीए ,जिला पंचायती राज पदाधिकारी एवं संबंधित कोषांगों के नोडल पदाधिकारिगण मौजूद थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:ब्रिटिश जमाने में सबसे पहले चुन्नीलाल शर्मा के नाम से बना था मोहर्रम का लाइसेंस

Thu Aug 19 , 2021
ब्रिटिश जमाने में सबसे पहले चुन्नीलाल शर्मा के नाम से बना था मोहर्रम का लाइसेंस कैप्शन, अपने घर में लाठी खेलते यूवक 150 साल में दूसरी बार चुन्नी लाल परिवार को नहीं मिलेगा लाईसेंस यहां ताजिया मुस्लिम समाज बनाता है लेकिन उसका लाइसेंस हिंदू समाज के नाम पर बनता है […]

You May Like

advertisement