जिलाधिकारी ने दिखाई हरी झड़ी कृषि भ्रमण एवं प्रशिक्षण के 150 कृषको का दल हुआ रवाना

जिलाधिकारी ने दिखाई हरी झड़ी कृषि भ्रमण एवं प्रशिक्षण के 150 कृषको का दल हुआ रवाना

आजमगढ़ 24 फरवरी सब-मिशन आन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन (आत्मा) योजनान्तर्गत राज्य के अन्तर्गत पाॅच दिवसीय भ्रमण एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम अन्तर्गत जनपद के समस्त विकासखण्डों से चयनित प्रगतिशील महिला एवं पुरूष कृषकों के 150 सदस्यीय दल को जिलाधिकारी राजेश कुमार द्वारा कलेक्ट्रेट भवन से हरी झण्डी दिखाकर 03 बसों से रवाना किया गया।
जिलाधिकारी ने बताया कि कृषकों की आय दोगुनी किये जाने एवं देखकर सीखने की कला को विकसित किये जाने हेतु दल को भ्रमण पर भेजा गया है। कृषक दल को एक्सीलेन्स सेन्टर अयोध्या, आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या, सीमैप, गन्ना अनुसंधान केन्द्र लखनऊ एवं पदमश्री पुरस्कार प्राप्त श्री रामसरन वर्मा जनपद-बाराबंकी के प्रक्षेत्र पर अवस्थान कराते हुए प्रशिक्षित कराया जायेगा। इससे कृषक कृषि की नवीनतम तकनीकी से परिचित होंगे एवं बहुफसली तथा नकदी फसलें तथा औद्यानिक/सुगन्धित पौधों की खेती के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करेंगे। भ्रमण दल के कृषक विभिन्न केन्द्रों पर उपस्थित वैज्ञानिकों/शोध विशेषज्ञों की मदद से कृषि के नवीन शोध से परिचित होते हुए अपनी कृषक समस्याओं का समाधान भी प्राप्त करेंगे।
उप कृषि निदेशक जिले संगम सिंह द्वारा बताया गया कि इस कार्यक्रम से जनपद के समस्त विकास खण्डों के कृषकों को समानुपातिक रूप से लाभान्वित कराने का लक्ष्य है। इस प्रकार के कार्यक्रमों से कृषकों की आय दोगुनी किये जाने के संकल्प को पूर्ण करने में सहायता मिलेगी।
इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी डाॅ0 उमेश कुमार गुप्ता, जिला कृषि रक्षा अधिकारी सुधीर कुमार एवं डिप्टी पी0डी0आत्मा डाॅ0 सी0एल0शर्मा तथा संजीव कुमार राय उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ग्रामीण न्यायालय का विरोध करते हुए अधिवक्ताओ ने आजमगढ़ चर्च चैराहे पर लगाया जाम

Wed Feb 24 , 2021
ग्रामीण न्यायालय का विरोध करते हुए अधिवक्ताओ ने आजमगढ़ चर्च चैराहे पर लगाया जाम किया प्रदर्शन। बतादे कि इन दिनो दीवानी न्यायालय अभिभाषक संघ के बैनर तले अधिवक्तओ का ग्रामीणा न्यायालय खोले जाने के विरोध पर धरना-प्रदर्शन अनवरत जारी है। एक तरफ तहसीलो पर अधिवक्ता ग्रामीण न्यायालय खोले जाने की […]

You May Like

advertisement