कोरोना संक्रमण को लेकर जिलाधिकारी ने तहसील क्षेत्र के 2 गांव का किया भ्रमण।


अनुपस्थित मिलने पर लेखपाल और पंचायत सचिव का रोका वेतन।
वी वी न्यूज अयोध्या। 
बीकापुर मे जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने प्रभारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अरविंद चतुर्वेदी व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ घनश्याम सिंह के साथ शुक्रवार दोपहर तहसील क्षेत्र के जलालपुर माफी एवं परुवा ग्राम पंचायत  का भ्रमण कर निगरानी समितियों द्वारा किए जा रहे कार्य की हकीकत परखी। घर घर भ्रमण कर कोविड के लक्षण वाले, बाहर से आने वाले लोगों, मेडिसिन किट उपलब्ध कराने  व कोविड जांच कराने आदि कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने आशासंगनी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री सहित निगरानी समिति के सदस्यों द्वारा घर-घर भ्रमण के दौरान पाए गए समस्त सिंप्टोमेटिक लोगों को तत्काल दवा किट उपलब्ध कराने व उनकी कोविड जांच भी कराना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा उक्त ग्राम पंचायतों में निगरानी समितियों द्वारा चिन्हित किए गए कोविड-19 के लक्षण वाले व्यक्तियों के घरों का भ्रमण कर उनके स्वास्थ्य के साथ ही उन्हें मेडिसिन किट की उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली। तथा ऐसे सभी लोगों को तत्काल दवा प्रारंभ करने, कोविड जाँच कराने व अनिवार्य रूप से घर के अंदर भी मास्क लगाने, परिवार के अन्य सदस्यों से अलग रहने व कोविड संक्रमण से बचाव एवं इलाज संबंधी समस्त दिशानिर्देशों का अनुपालन करने अपील की।
ग्राम पंचायत जलालपुर के निरीक्षण के दौरान  लेखपाल एवं ग्राम पंचायत सचिव के अनुपस्थित पाए जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जताई और अग्रिम आदेश तक वेतन रोकने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी द्वारा तहसील क्षेत्र के परूवा गांव में भी निरीक्षण किया गया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज। आढ़ती के घर से लाखों की नकदी और जेवरात चोरी

Fri May 7 , 2021
वीवी न्यूज छिबरामऊ: आढ़ती के घर के दरवाजे का ताला तोड़कर चोर नकदी और जेवरात चोरी कर ले गए। वारदात के समय परिवार गांव गया हुआ था। तीन बाइक सवार आरोपित कैमरे में कैद हो गए हैं। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है।कोतवाली क्षेत्र के […]

You May Like

advertisement