दीपावली, छठ, गुरूपर्व पर पटाखों को फोड़ने की अवधि दो घंटे निर्धारित

जांजगीर-चांपा, 03 नवम्बर, 2021/ नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) द्वारा पटाखों के उपयोग के संबंध में जारी निर्देशों का  संबंधितों को शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित करने राज्य शासन द्वारा आदेश जारी किया गया हैं। कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने पटाखों के उपयोग के संबंध में जारी निर्देशों के पालन करवाने हेतु एसपी, सभी एसडीएम, तहसीलदार एवं नगर पालिका के सीएमओ को पत्र जारी किया है।      जारी पत्र के अनुसार जिन शहरों में वायु गुणवत्ता का स्तर अच्छा या संतोषजनक अथवा मध्यम श्रेणी हो, वहां केवल हरित पटाखे ही विक्रय तथा उपयोग किए जाये। दीपावली, छठ, गुरूपर्व तथा नया वर्ष/क्रिसमस इत्यादि के अवसर पर पटाखों को फोड़ने की अवधि भी दो घंटे ही निर्धारित की गई है। इस संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार सहित कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए हैं। इसके तहत ऐसे शहरों में हरित पटाखों के फोड़े जाने की अवधि दीपावली पर्व पर रात्रि 8 बजे से रात्रि 10 बजे तक, छठ पूजा पर प्रातः 6 बजे से प्रातः 8 बजे तक, गुरूपर्व पर रात्रि 8 बजे से रात्रि 10 बजे तक और नया वर्ष अथवा क्रिसमस पर रात्रि 11.55 बजे से 12.30 बजे तक निर्धारित की गई है। इसी तरह पटाखों के उपयोग के संबंध में उच्चतम न्यायालय द्वारा जारी निर्देश के अनुरूप कम प्रदूषण उत्पन्न करने वाले इम्प्रूव्ड एवं हरित पटाखों की बिक्री केवल लायसेंस्ड ट्रेडर्स द्वारा की जा सकेगी। केवल उन्हीं पटाखों को उपयोग के लिए बाजार में बेचा जा सकेगा, जिनसे उत्पन्न ध्वनि का स्तर निर्धारित सीमा के भीतर हो। सीरीज पटाखे अथवा लडियों की बिक्री, उपयोग तथा निर्माण प्रतिबंधित किया गया है। पटाखों के ऐसे निर्माताओं का लायसेंस भी रद्द करने के निर्देश दिए गए हैं, जिनके द्वारा पटाखों में लिथीयम, आरसेनिक, एन्टिमनी, लेड एवं मर्करी का उपयोग किया गया है। ऑनलाइन अर्थात् ई-व्यापारिक वेबसाइटों जैसे-फ्लिपकार्ट, अमेजॉन आदि से पटाखों की बिक्री प्रतिबंधित रहेगा।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उज्जवला परियोजना संचालन हेतु संगठनों से 8 नवंबर तक आवेदन आमंत्रित

Wed Nov 3 , 2021
जांजगीर-चांपा, 03 नवंबर, 2021/  महिला एवं बाल विकास संचालनालय रायपुर के दिशा निर्देश अनुसार उज्जवला परियोजना के संचालन हेतु पात्र संगठनों से 8 नवंबर तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैंं।   उज्जवला परियोजना  संचालन हेतु  स्वीकृत संस्था को 3 वर्ष की अवधि के लिए दी जाएगी। निर्धारित अवधि पूर्ण होने पर […]

You May Like

advertisement