बिजली विभाग के कर्मचारियों की हड़ताल दिखाई पड़ रहा असर और बिजली कर्मचारियों की हड़ताल है जारी

बिजली विभाग के कर्मचारियों की हड़ताल दिखाई पड़ रहा असर और बिजली कर्मचारियों की हड़ताल है जारी

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : बिजली विभाग के कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति की प्रदेश हड़ताल का असर दिखाई पड़ रहा है। और एफ बी कार्यालय भी नहीं खुला । वहीं आधा दर्जन से अधिक बिजली उपकेंद्र ठप हो गए हैं ।और से ज्यादा गांव ब्लैक आउट जैसी स्थिति में हैं । प्रशासन की वैकल्पिक व्यवस्था के दावे जमीन पर नहीं दिखाई दिए। जो संगठन आंदोलन से अलग होने का दावा कर रहे थे ।उनका भी वजूद नहीं दिखाई दे रहा है। शहर में कुछ स्थानों पर शरारती तत्वों ने बिजली सप्लाई बाधित करने की कोशिश की ,इसके चलते उपभोक्ता काफी परेशान रहे । पावर कारपोरेशन कर्मचारी ने गुरुवार रात 10:00 बजे से 72 घंटे की सांकेतिक हड़ताल शुरू की । वहीं शुक्रवार को इसका असर बरेली समेत पश्चिमी यूपी में भी देखने को मिला। रूहेलखंड मंडल के चारों जिलों पीलीभीत, बरेली ,बदायूं ,तथा शाहजहांपुर में कई स्थानों पर बिजली गुल रही ।और उपक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा । विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले एसडीओ, जेई और बिजली कर्मचारियों ने हड़ताल शुरू की । वहीं शुक्रवार को देर रात आई आंधी और बारिश में कई जगह बिजली फाल्ट हुए । जिसकी बजह से शहर से लेकर देहात तक बिजली संकट गहराया । वहीं फाल्ट ठीक करने कोई भी कर्मचारी नहीं पहुंचे । जिसके चलते पूरे दिन बिजली कटौती होती रही है। बिजली विभाग के अधिकारियों ने विभाग से मिले सीयूजी नम्बर बंद कर लिए हैं। जिससे उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।उपभोक्ता अपनी समस्या का समाधान करने के लिए इधर उधर भटक रहे हैं ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पावर इंजीनियर्स एसोसिएशन ने यूपी के सीएम से संकट को हल करने का आग्रह किया

Sat Mar 18 , 2023
पावर इंजीनियर्स एसोसिएशन ने यूपी के सीएम से संकट को हल करने का आग्रह किया। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 कुरुक्षेत्र, 18 मार्च : देश के सभी राज्यों के बिजली इंजीनियर और कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश के हड़ताली बिजली कर्मचारियों के लिए एकजुटता का समर्थन कर […]

You May Like

Breaking News

advertisement