कुवि स्विमिंग पूल में दिखा शिक्षकों, कर्मचारियों व विद्यार्थियों का उत्साह

कुवि स्विमिंग पूल में दिखा शिक्षकों, कर्मचारियों व विद्यार्थियों का उत्साह
वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक
कुरुक्षेत्र, 11 जुलाई : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा की अनुमति से छात्रों एवं कर्मचारियों के लिए एक जुलाई से स्विमिंग पूल खुल चुका है जिससे तैराकी का अभ्यास करने वाले तैराकों व स्विमिंग सीखने के इच्छुक लोग स्विमिंग पुल की सुविधा का लाभ मिल रहा है।
खेल निदेशक प्रो. डी. एस. राणा ने बताया कि स्विमिंग पूल खुलने के बाद से ही कुवि शिक्षक, कर्मचारी व विद्यार्थी स्विमिंग पूल में भारी संख्या में लगातार आ रहे हैं व स्विमिंग पूल का लाभ उठा रहे हैं। डॉ. डीएस राणा ने बताया कि हर गुजरते दिन के साथ, लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति अधिक जागरूक और सचेत होते जा रहे हैं। कई लोग खुद को फिट रखने के लिए समय निकालकर कठिन व्यायाम करना पसंद करते हैं। गर्मी के मौसम में लोग पानी में आनंद लेने के लिए स्विमिंग पूल का रुख कर रहे हैं। तैराकी व्यायाम के सर्वोत्तम रूपों में से एक है। यह न केवल पूरे शरीर का व्यायाम करती है, बल्कि इसके कई स्वास्थ्य लाभ भी हैं।
उन्होंने बताया कि तैराकी के इच्छुक लोग कार्यालय समय (दोपहर में) के दौरान खेल निदेशालय से सदस्यता के लिए आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं। स्विमिंग पूल का समय केवल महिला तैराकों के लिए प्रातः 6 बजे से 7 बजे तक, शुरुआती (केवल पुरुष) का समय शाम 04.00 बजे से शाम 05.00 बजे तक, तैराकों के लिए शाम 05.15 बजे से शाम 06.15 बजे तक तथा स्टाफ सदस्यों के लिए तैराकी का समय शाम 06.15 बजे से शाम 07.15 बजे तक निर्धारित किया गया है।
प्रो. डी. एस. राणा ने बताया कि कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा की अनुमति मिलने के बाद ही बाहरी व्यक्तियों को एक टर्म के लिए 2000 रुपये तथा एक महीने के लिए 1000 रुपये का शुल्क देकर ही सदस्यता प्रदान की जाएगी। तैराकी के इच्छुक लोग इस संबंध में अधिक जानकारी कुवि के खेल निदेशालय के कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।
खेल निदेशक ने किया स्विमिंग पूल का निरीक्षण।
लोक सम्पर्क विभाग के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया ने बताया कि कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा के निर्देशानुसार खेल निदेशक प्रो. डी.एस. राणा द्वारा समय-समय पर स्विमिंग पूल का निरीक्षण किया जा रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार को सांय के समय के खेल निदेशक द्वारा स्विमिंग पूल का निरीक्षण किया व स्विमिंग पूल में प्रदान की जा रही साफ-सफाई, सुरक्षा, रखरखाव व अन्य सुविधाओं की जांच की। इस अवसर पर स्विमिंग पूल के इंचार्ज एवं बॉक्सिंग कोच डॉ. राजेश कुमार राजौंद मौजूद थे।