बिहार:बथनाहा के कार्यपालक अभियंता ने कोशी योजना की भूमि पर अवैध रूप से बने झुग्गी झोपड़ी तथा कच्चा मकानों पर नोटिस चिपका

बथनाहा के कार्यपालक अभियंता ने कोशी योजना की भूमि पर अवैध रूप से बने झुग्गी झोपड़ी तथा कच्चा मकानों पर नोटिस चिपका

फारबिसगंज (अररिया) संवाददाता

बथनाहा स्थित  कोशी योजना की भूमि को अवैध अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए कोशी योजना बथनाहा के कार्यपालक अभियंता ने कोशी योजना की भूमि पर अवैध रूप से बने झुग्गी झोपड़ी तथा कच्चा मकानों पर शुक्रवार को नोटिस चिपका दिया है जिसमें उन्होंने अतिक्रमणकारियों को 2 दिनों के अंदर अपना-अपना झोपड़ी तथा सामान हटा लेने का निर्देश दिया गया है अन्यथा समय अवधि समाप्त होने के बाद  कार्रवाई की जाएगी । वही नोटिस मिलने के बाद अवैध अतिक्रमणकारियो में भूचाल मच गया है । जबकि कोशी परियोजना के अधिकारियों की माने  तो कई लोगो के पास अपना स्थाई रूप से जमीन तथा मकान भी है वे लोग भी कोशी योजना की जमीन पर कब्जा करने की नियत से झुग्गी झोपड़ी बना लिया है जिस कारण कोशी योजना ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी अतिक्रमणकारियों को भूमि खाली करने का निर्देश दिया है । वही नोटिस मिलने के बाद दुकानदारों के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो  गई है कई दुकानदार जो अस्थाई रूप से उक्त भूमि के अगल-बगल दुकान चला रहे थे उनका दुकान बंद होने से भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो सकती है लोगों का कहना है कि जो कोशी के जमीन में बसे हुए हैं उन्हें खाली कराया जाए ना कि रोड के किनारे अस्थाई रूप से दुकान खोलकर रोजी रोटी तथा जीवन यापन चला रहे हैं उन्हें तत्काल प्रशासन के तरफ से छोड़ दिया जाय  इनलोगो का कहना है कि कोरोना के कारण एक वर्ष से दुकान बंद था अब जबकि खुला है तो खाली करने का निर्देश दिया गया है ऐसे में जाए तो जाएं कहा ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:अनलॉक के बाद भी जोगबनी कटिहार रेल खंड पर पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरू नहीं होने से लोगों में नाराजगी

Sat Aug 28 , 2021
अनलॉक के बाद भी जोगबनी कटिहार रेल खंड पर पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरू नहीं होने से लोगों में नाराजगी. फारबिसगंज (अररिया) संवाददाता फारबिसगंज जोगबनी कटिहार रेलखंड पर सवारी ट्रेनों का परिचालन नहीं होने से क्षेत्र के लोग परेशान हैं. व्यवसायी सहित आमजनों ने कटिहार डीआरएम से जोगबनी कटिहार रेलखंड […]

You May Like

advertisement