वर्मा कॉलोनी से गायब युवक राजेश के मौत की खबर परिजन को 11दिनो के बाद मिला

संस हरदा( पूर्णिया) : मरंगा सहायक थाना क्षेत्र के वर्मा कॉलोनी नगर निगम वार्ड 8 से 25 जुलाई को अपने आवास से निकले राजेश कुमार साह का मौत की खबर परिजन को 6 अगस्त को मिली जिससेे परिजनों करूण चित्कार से आसपास के लोगों भीड़ उमड़ा पड़ी मृतक के पिता ने बिते 28 जुलाई को मरंगा सहायक थाना में आवेदन देकर अपने पुत्र की बरामदगी का गुहार लगया था आवेदन में बताया गया था की 25 जुलाई को सुबह ही उसका पुत्र राजेश कुमार घर में मोबाइल फोन व पर्स आदि छोड़कर निकला था उन्होंने थाना अध्यक्ष को मौखिक बताया भी था की साल भर पहले ही उसके पुत्र से किसी से अनबन हुआ था जिससे अनहोनी का भी आशंका जताया था सोशल मीडिया के जरिए पता चला की कोढ़ा थाना क्षेत्र में अज्ञात शव मिला है मरंगा सहायक थाना अध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया की मृतक के पिता सदानंद साह द्वारा अपने पुत्र का गायब होने का आवेदन दिया था लेकिन कटिहार के कोढ़ा थाना क्षेत्र के फुलवरिया में बांस का झाड़ी में 26 जुलाई को अज्ञात शव मिलने की खबर पर कोढ़ा पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम कराकर पहचान हेतु रखा गया था 6 अगस्त की सुबह ही मौत की खबर सुनकर राजेश कुमार साह के परिजनों में कोहराम मच गया आवै के दुकान चलाते हो बाबू आवै के दुकान घर परिवार चले तै हो बाबू इतना बोलते ही मृतक राजेश कुमार के पिता सदानंद साह फफक फफक कर रोने लगते हैं दरसल सदानंद साह मूल रूप से चम्पानगर ओपी क्षैत्र के सिंघिया गांव का रहने वाला है बिते 12 वर्ष से पूर्णिया में रहकर पॉलिटेक्निक चौक समीप लिट्टी समोसा चाट की दुकान चलाकर गुजर बसर कर रहे थे 5 वर्ष से वर्मा कालोनी मरंगा पवन ठाकुर के मकान में किराए पर रह रहे थे जिसमें तिन बेंटो में सबसे बड़ा बेंटा राजेश कुमार काफी मेहनती था वह अपने मेहनत पर दुकान अच्छी खासी कमाकर अपने भाईयों को पढ़ाता भी था साथ ही घर परिवार चला रहा था बताते हैं कि साल भर पूर्व किसी से कुछ बात हो जाने से वे रामनगर पीपल पेड़ के समीप दुकान चलाते थे लेकिन 25 जुलाई को बगैर कुछ बताए ही घर से गायब हो गया 11दिन के बाद राजेश के स्वजनों की मौत की खबर मिली मौत कारण परिजन ने अपने बेटे कि हत्या कि आशंका जताई है

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़ :मिशन शक्ति जागरूकता अभियान के तहत जनपद आजमगढ़ पुलिस द्वारा 2145 छात्राओं व महिलाओं को किया गया जागरूक

Mon Aug 7 , 2023
मिशन शक्ति जागरूकता अभियान के तहत जनपद आजमगढ़ पुलिस द्वारा 2145 छात्राओं व महिलाओं को किया गया जागरूक◆कम्युनिटी पुलिसिंग एवं महिला सशक्तिकरण हेतु “शक्ति दीदी” के माध्यम से महिला सम्मान, सुरक्षा व जागरूकता हेतु प्रत्येक माह चलाया जा रहा विशेष अभियान ।◆समस्त महिला बीटों में नियुक्त महिला बीट अधिकारियों द्वारा […]

You May Like

Breaking News

advertisement