प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत मृतिका के परिजनों को मिला दो लाख रुपए का चेक

मेहनगर आजमगढ़
पल्हना ब्लॉक के ब्लॉक प्रमुख अनुराग सिंह सोनू के कर कमलों से रुपए 200000 की धनराशि का चेक प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा के लाभार्थी को दिया गया ।आज दिनांक 25.9.2025 को डुभाव स्थित ग्रामीण बैंक में खाता धारक श्रीमती शीला विश्वकर्मा जी के द्वारा वर्ष 2024 में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत बीमा कराया गया था जिसका वार्षिक किस्त मात्र 436 रुपए थी । अचानक आश्वस्त होने के कारण शिला विश्वकर्मा जी का देहांत हो गया आज उनके पति जो कि उनके खाते एवं बीमा के उत्तराधिकारी थे उनको कुल रुपए 2 लाख की धन राशि का लाभ मिला ।
जो उनके बच्चों और परिवार के परवरिश में सहायक होगा । इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख सहित पल्हना मण्डल के अध्यक्ष विक्रांत सिंह, तरवां के पूर्व मण्डल अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह जी, पूर्व प्रधान पकड़ी कला पिंटू सिंह जी , काफी संख्या में अपने खाता धारक व बैंक कर्मी उपस्थित रहे।
ऐसे ही भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार की कई सारी बीमा योजनाएं चल रही है जिसका लाभ लेने के लिए उपभोक्ता जागरूक हो कर बीमा कराए और उसका लाभ ले ।