उतराखंड: ट्रक व कार की आमने-सामने की भीषण भिड़त, बद्रीनाथ दर्शन कर लौट रहा था परिवार,

डोईवाला :  कोतवाली डोईवाला अंतर्गत भानियावाला में शनिवार देर रात्रि ट्रक व कार की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई, हादसे में चार लोग घायल हो गए। जिनको उपचार के लिए जौलीग्रांट स्थित हिमालयन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

टक्कर इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। लोगों की चीख पुकार सुनकर ट्रक चालक के साथ ही आसपास के ग्रामीणों ने कार से लोग को बाहर निकाला। कार में बैठी महिलाओं को गंभीर चोटें आई हैं। जिन्हें आपातकालीन सेवा 108 के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अनियंत्रित कार को ट्रक चालक मनोज कुमार निवासी तिमली सहारनपुर की ओर से बचाने की बहुत कोशिश की गई। परंतु दुर्घटना घट ही गई। कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक राज विक्रम पवार ने बताया कि शनिवार देर रात्रि लगभग 2:30 बजे ट्रक देहरादून से ऋषिकेश की ओर जा रहा था।
तभी बदरीनाथ धाम से वापस आ रही कार और ट्रक की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। जिसमें कार चालक साहिल पुत्र संजय उम्र 22 वर्ष, मां ज्योति उम्र 47 वर्ष, बहन साक्षी उम्र 23 वर्ष, बहन गुनगुन उम्र 11 वर्ष सभी निवासी सुभाष नगर क्लेमनटाउन देहरादून को गंभीर चोटें आई हैं। जौलीग्रांट स्थित हिमालयन अस्पताल में सभी घायलों का उपचार चल रहा है। दुर्घटना की वजह कार चालक को नींद की झपकी आना बताया जा रहा है।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़: महिला मंडल जन सेवा समिति एवं इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन

Sun Jun 12 , 2022
रिर्पोट पदमाकर पाठक महिला मंडल जन सेवा समिति एवं इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन। कुल 67 लोगों ने किया रक्तदान। आजमगढ़।रविवार को महिला मंडल जनसेवा समिति एवं इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी आजमगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में […]

You May Like

Breaking News

advertisement