राम हम सब के जनक – बी एस तोमर

राम हम सब के जनक – बी एस तोमर
■ मंदिर मस्जिद को दान से पहले जरूरतमंदों की मदद करना मेरा दायत्व
जलालाबाद -: तपोभूमि मूसर के ब्रह्मदेव आश्रम पर आयोजित ज्ञान की जंग का शुभारंभ मेजर बीएस तोमर व प्रमुख समाजसेवी रामबेटी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित व फीता काटकर किया इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री तोमर ने कहा की मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम हम सब के जनक हैं उनके आदर्शों पर चलकर न्याय धर्म की रक्षा सुशासन समाज सेवा करना समाज व देश के हित में है समाज सेविका रामबेटी सिंह तोमर ने कहा कि पिता जन्मदाता होता है उसकी रक्षा करना एवं सेवा करना प्रत्येक पुत्र का कर्तव्य है पिता कितना भी सामाजिक व आर्थिक एवं राजनैतिक दृष्टिकोण से कमजोर हो लेकिन पुत्र धर्म के चलते उसका साथ देना समाज में जरूरी है वही राजीव तोमर व सोनल सिंह ने कहा कि मंदिर मस्जिद में सीमेंट की बोरी दान करने से पहले पड़ोस में भूखे सोने वाले परिवार को आटा की बोरी दान करना मानवता कहलाता है उन्होंने दावा किया की झूठी लोकप्रियता का डिंडोरा न पीटकर अपनी सामर्थ्य के अनुसार जरूरतमंदों की मदद करना पुण्य का काम है इस अवसर पर शिक्षा विधि विवेक पाठक महेंद्र सिंह बघेल कृषि उपनिदेशक आर्यन सिंह बीपी सिंह भदोरिया मंगलम पांडे प्रशांत त्रिपाठी सुमित दीक्षित वीरपाल सिंह तोमर आदि ने भगवान श्री राम के चित्र पर माल्यार्पण कर संबोधित किया इस दौरान जवाबी जंग शुरु होने से पहले राजीव सिंह व सोनल सिंह ने एक समूह के बीच केक काटकर जन्म सेवा की शपथ ली पूरी रात चली ज्ञान की जंग में कोई न हारा झांसी व लखनऊ की टीमें बराबर रही उपस्थित जन सैलाब ने कार्यक्रम का लुफ्त उठाया व तालियां बजाकर कलाकारों का उत्साहवर्धन किया

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पौधारोपण कर मनाया

Mon Mar 8 , 2021
ठठिया कन्नौज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पौधारोपण कर मनायावीं वी न्यूज़ संवाददाता दिव्या बाजपेईजनपद कन्नौज ठठिया कस्बे के श्री आदर्श इंटर कॉलेज में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया विद्यालय परिसर में छात्र छात्राओं को महिला दिवस के बारे में जानकारी दी गई 8 मार्च को महिला दिवस के रूप […]

You May Like

advertisement